अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ्य अधिकारी के खाते से उडाये 70 हजार रुपए

चिखलदरा थाने में मामला दर्ज

चिखलदरा /दि.15– अब तक ऑनलाइन जालसाज लोगों को फर्जी अधिकारी, बैंक अधिकारी बताकर अथवा वॉट्सएप पर शेयर मार्केटींग एप का लिंक भेजकर खाते से पैसे उडाते थे. लेकिन अब चिखलदरा के स्वास्थ्य अधिकारी को किसी जालसाज का कोई कॉल अथवा ओटीपी भी नहीं आया. इसके बावजूद उसके बैंक खाते से 70 हजार रुपए ऑनलाइन तरीके से दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिये गये. यह घटना प्रकाश में आने के बाद चिखलदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक चिखलदरा के गजानन कृष्णराव सुने (51) यह नगर परिषद में स्वास्थ्य अधिकारी के रुप में कार्यरत है. 5 फरवरी को गजानन सुने के मोबाइल पर एक रुपया उनके खाते में जमा होने का मैसेज आया और उसके बाद लगातार उनके खाते से एक बार 20 हजार और दो दफा 25-25 हजार रुपए ऑनलाइन दूसरे खाते में ट्रांसफर होने के तीन मैसेज आये. लेकिन गजानन सुने ने यह मैसेज नहीं देखा. 10 फरवरी को फोन पे से पैसे भेजने के बाद गजानन सुने ने बैलेंस चेक किया, तब 70 हजार रुपए कम दिखाई दिये. बाद में टेक्स मैसेज देखने पर 70 हजार रुपए से ठगे जाने की बात सामने आयी. तब उन्होंने तत्काल चिखलदरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने इस प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button