अमरावती

70 युवकों ने किया रक्तदान

लोखंडे के जन्मदिन पर ‘लढा’ का उपक्रम

तिवसा/प्रतिनिधि दि.४कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया के बढते प्रकोप के मद्देनजर सामाजिक दायित्व निभाते हुए तिवसा पंचायत समिति के पूर्व सदस्य योगेश लोखंडे के जन्मदिन पर तिवसा के पंचवटी चौक स्थित गुरुकुल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. खून की कमी को ध्यान में रखते हुए कोरोना की तीसरी लहर और डेंगू मलेरिया आदि के दौरान लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम किया गया.
70 युवकों ने रक्तदान कर योगेश लोखंडे को जन्मदिन की बधाई दी. जिला परिषद के पूर्व सदस्य तथा लढा संगठन के प्रमुख संजय देशमुख ने भी रक्तदान का कार्य किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य गौरी देशमुख के हाथों किया गया. इस समय संजय देशमुख, योगेश लोखंडे, मोझरी के सरपंच सुरेंद्र भिवगाडे, हेमंत तायडे, पूर्व सरपंच दिलीप घुरडे, मोहन आवारे आदि उपस्थित थे.
इस समय निबंध स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, चित्रकला रंगोली स्पर्धा को पुरस्कारों का वितरण किया गया. डॉ. पंजाबराव देशमुख रक्तकोष व योगेश लोखंडे मित्र परिवार की ओर से सामाजिक ऋण को चुकाने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के लिए ग्राम पंचायत सदस्य पंकज चौधरी, अरविंद वेरुलकर, विजय ढोले, नरेंद्र आसोले, प्रदीप घुरडे, रमेश गावनार, बाल्या कानबाले, आशीष बांबल, नंदू राउत, विजय कोंडे, सूरज कुर्जेकर, लोकेश लवनकर आदि ने सहयोग किया. डॉ. भाउराव पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय अमरावती के डॉ. ऋतुजा वायल, सूरज नागपुरे, हरीश खान, शरद सोमवंशी ने यह रक्तदान की प्रक्रिया पूर्ण की.

Related Articles

Back to top button