अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. पवार संकुल में 700 बालसैनिकों का पथसंचलन

उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस

धामणगांव रेलवे/दि.29-यहां के डॉक्टर मुकुंदराव के. पवार शैक्षणिक संकुल में 76 वां गणतंत्र दिवस बडे ही उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बॉडीगार्ड कॅप्टन सुनील दोबाडे, कॅप्टन नाजुकराव मानकर, अरुणराव राऊत, विश्वासराव केणे, संस्था के सचिव शिवाजीराव पवार, समन्वयिका प्रा. जया केने, प्राचार्य मोहम्मद उज्जैनवाला, उपप्राचार्य दीप्ती हांडे, सीबीएससी के प्राचार्य सुशांत देबनाथ उपस्थित थे.
सर्वप्रथम सभी अतिथियों के हाथों अमर जवान स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया. इसके पश्चात संस्था के संस्थापक मुकुंदरावजी पवार की अर्धाकृति प्रतिमा का पूजन कर कॅप्टन सुनील डोबाले के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर एम. के. पवार शैक्षणिक संकुल के 700 बाल सैनिकों ने सुंदर पथसंचालन किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य सुशांत देबनाथ ने रखी. इस समय लुंबिनी भस्मे, नव्या युवनाते, श्रेयस भोयर, आयशा कर्वे, अलोक शुक्ला, शील मेश्राम, साहिल सुटे, पूर्वा गोटे, विवान पवार इन विद्यार्थियों के भाषण हुए. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने धनुर्विद्या, विविध मिल्ट्री डेमो, रायफल शूटिंग, टेन्ट तैयार करना, पी टी डेमो, डंबेल्स योगा, डान्स, कराटे डेमो, सेल्फ डिफेन्स, मलखंब के साहसिक करतब प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में मान्यवरों के हाथों छात्रों को पुरस्कार का वितरण किया गया. इस वर्ष का आदर्श प्राचार्य पुरस्कार प्राचार्य मोहम्मद उज्जैनवाला को प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सरिता मलीये, प्रियंका शास्त्रकार ने किया. आभार अश्विनी दासरवार ने माना. पथ संचालन के लिए मिल्ट्री ट्रेनर हर्षल पाटील, प्रतीक दिवेकर, आकाश महल्ले, निखिल दामोदर, प्रसाद जुनघरे तथा क्रीडा शिक्षक महेश धांदे, सागर नन्नावरे, रोषना गेडाम ने प्रयास किए.

Back to top button