-
15 जनवरी को होगा प्रत्यक्ष मतदान
अमरावती/दि.5 – आगामी 15 जनवरी को 553 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने जा रहे है. इस हेतु गत रोज नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि थी और समय समाप्ती तक करीब 700 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान से अपने कदम पीछे खींच लिये. ऐसे में अब चुनावी मैदान में लगभग 11 हजार 500 से अधिक उम्मीदवार शेष बचे है. जिन्हें सोमवार की दोपहर बाद से ही चुनाव चिन्ह आवंटित शुरू कर दिया गया.
बता दें कि, ग्रामपंचायत चुनाव के लिए 12 हजार 594 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किये गये थे. जिसमें से 133 नामांकन खारिज कर दिये गये और 12 हजार 461 नामांकन वैध पाये गये. पश्चात 4 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन वापसी का समय तय किया गया, और इस समय तक करीब 700 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लिया गया. जिसके तुरंत बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित करते हुए उन्हेें चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
निर्वाचन विभाग द्वारा सोमवार की देर रात दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती तहसील की 40 ग्रामपंचायतों के 154 प्रभागों में 129 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिये गये. और इस समय चुनावी मैदान में 930 उम्मीदवार मौजूद है. वहीं चांदूर रेल्वे तहसील की 29 ग्रामपंचायतों के 93 प्रभागों में 50 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पीछे लिये गये है, तथा 519 प्रत्याशी मैदान में है. इसके अलावा चांदूर बाजार तहसील की 41 ग्रामपंचायतों के 140 प्रभागों में 60 नामांकन पीछे लिये गये. और इस समय 850 प्रत्याशी मैदान में है. उधर वरूड तहसील की 41 ग्राम पंचायतों के 139 प्रभागों में 71 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापिस लिये गये है. वहीं धारणी तहसील की 35 ग्रामपंचायतों के 51 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान से अपने कदम पीछे खींचे है. साथ ही अचलपुर तहसील की विभिन्न ग्रामपंचायतों के दस प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिये गये है.