अमरावतीमुख्य समाचार

बेंबला प्रकल्प के 71+1 सूची की जांच हो

पुंडलिक बागडे ने सौंपा जिलाधीश को निवेदन

* 6 जनवरी को आत्मदहन करने की दी चेतावनी

* आज से भूख हडताल की शुरू

अमरावती/दि.4- चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत घुईखेड निवासी पुंडलिक नारायण बागडे ने स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आज मंगलवार 4 जनवरी से दो दिवसीय भूख हडताल शुरू करने के साथ ही जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, बेंबला प्रकल्प अंतर्गत अधिग्रहित की जानेवाली जमीन के संदर्भ में खुद उन्होंने नागोबा देवस्थान मंदिर की नापजोख करवायी थी. किंतु जिला प्रशासन द्वारा आकाश दीपक जयस्वाल व किशोर मेहर के नाम पर चेक जारी किये गये तथा आकाश जयस्वाल के खाते में रकम ट्रान्सफर करते हुए यवतमाल स्थित धरमपेठ महिला मल्टिस्टेट को-ऑप. सोसायटी नामक बैंक से यह रकम निकाली गई.
पुंडलीक बागडे के मुताबिक जिला प्रशासन के दो बडे अधिकारियोें सहित अभियंता नितीन बनसोड, खंडारे, चवलेवार, हटवार, खंडेलवाल, अशोक देविलाल जयस्वाल व अमरावती के अ. ना. बहादुरे सहित अन्य अभियंताओं व कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए 3 करोड रूपयों का भ्रष्टाचार किया है. जिसके बारे में उन्होंने विगत 6 दिसंबर को यवतमाल, अमरावती व चांदूर रेल्वे स्थित संबंधित कार्यालयों में आवेदन कर जानकारी मांगी थी. लेकिन ऐसी कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं करायी गई. अत: बेंबला प्रकल्प के 71+1 सूची की जांच होनी ही चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो वे जिलाधीश कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय उपोषण करने के साथ ही 6 जनवरी को आत्मदहन आंदोलन करेंगे.
इस भूख हडताल में पुंडलिक बागडे के साथ ही नलिनी बागडे, रामदास बागडे, माया बागडे, मारोती बागडे व छाया बागडे भी हिस्सा ले रहे है.

Back to top button