* उपायुक्त और विधि अधिकारी ने किया रक्तदान
अमरावती/ दि. 2 – महाराष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर पालिका ने आज अपने बाबासाहब आंबेडकर सभागार में भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया. 71 लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. 40-42 डिग्री तापमान के कारण रक्तपेढियों में आवश्यक मरीजों के लिए खून की कमी हो जाती है. अत: मनपा बीते अनेक वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है.
आज शिविर का प्रारंभ उपायुक्त श्यामसुंदर देव और विधि अधिकारी श्रीकांत सिंह चव्हाण ने स्वयं अपनी बांह पर सीरिंज लगाकर किया. उनके अलावा स्वास्थ्य निरीक्षक और कर्मियों ने बडी संख्या में रक्तदान किया. अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने शिविर को भेंट दी. शिविर संपन्न करवाने में रक्तदान समिति का सहयोग विशेष रूप से प्राप्त हुआ. उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकाल में लोग रक्तदान करने से कतराते हैं. जिससे आवश्यक मरीजों के लिए खून की कमी हो जाती है. रक्त आपूर्ति के प्रयास के तहत मनपा शिविर का आयोजन करती आ रही है.