35 हजार वाहन चालकों से 71 लाख दंड वसूला
हजारों चालकों ने नहीं बांधी सीट बेल्ट

अमरावती/दि.9– सडक दुर्घटनाओं में आए दिन बढोत्तरी होने के बावजूद वाहन चालकों द्बारा यातायात नियमों का उल्लंघन का दौर जारी है. बगैर सीट बेल्ट वाहन चलाते 49 हजार से अधिक चालकों को सिपाहियों ने गत 10 माह में पकडा. उनमें से 35 हजार चालकों ने जुर्माने के 71 लाख रूपए सरकारी तिजोरी में जमा करा दिए. यातायात विभाग के निरीक्षक का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों की जानमाल की सुरक्षा हैं, जुर्माना नहीं. लोग ध्यान नहीं देते. सीट बेल्ट से उनकी ही सुरक्षा कुछ प्रमाण में होती है. अधिकांश वाहनों में एयर बैग रहने पर भी सीट बेल्ट बांधने से मदद मिलती है.
* नहीं मिलेगा बीमा
सीट बेल्ट बांधने की अपील यातायात विभाग समय- समय पर करता आया है. विभाग का कहना है कि कार से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाना सुरक्षित करता है. इसलिए सीट बेल्ट लगाना चाहिए. बेल्ट न लगाने की स्थिति में कार का अपघात होने पर बीमा कंपनी मुआवजा देने में आनाकानी कर सकती है. दूसरी ओर सीट बेल्ट लगाने के कई फायदे हैं. इससे होनेवाले फायदों मेें एक यह है कि ऐसा करने पर भी एयर बैग खुलती है. सीने, सिर और पेट को सुरक्षा मिलती है.