होम वोटिंग के 71 मतदाता मृत, 101 बाहर गांव और 2 मतदाताओं ने नकारा
जिला चुनाव विभाग की जानकारी
अमरावती/दि.18- जिले के 85 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ व दिव्यांग 2818 मतदाताओं के लिए 14 से 16 नवंबर तक 3 दिन घर बैठे मतदान की सुविधा की गई थी. इनमें से 2644 मतदाताओं ने मतदान किया. केवल 174 वरिष्ठ मतदाताओं ने मतदान नहीं किया. जिला चुनाव विभाग व्दारा बताया गया कि इन 174 में से 71 वरिष्ठ मतदाताओं की मृत्यु हो गई है. 101 मतदाता बाहर गांव रहने से इनका मतदान नहीं हो पाया और 2 वरिष्ठ मतदाताओं ने पोलिंग दल को बगैर मतदान किए वापस लौटा दिया.
चुनाव विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक धामनगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 412, बडनेरा 238, अमरावती 301, तिवसा 531, दर्यापुर 320, मेलघाट 172, अचलपुर 421 और मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के 423 वरिष्ठ मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए आवेदन किया था. कुल 2818 मतदाताओं में से 2644 मतदाताओं ने मतदान किया. 14 से 16 नवंबर ऐसे तीन दिन घर बैठे मतदान की सुविधा इन मतदाताओं को दी गई थी. इसके लिए जिले में 156 पोलिंग दल तैयार किए गए थे. पहली बार घर जाने पर मतदाता न मिलने पर यह दल दोबारा भी उनके घर मतदान लेने गया. वरिष्ठ मतदाताओं का होम वोटिंग में भारी प्रतिसाद मिला. उनका मतदान का प्रतिशत 93.83 रहा. चुनाव विभाग ने बताया कि 174 मतदाता मतदान करने से वंचित रहें. इन 174 में से धामनगांव के 11, बडनेरा के 4, अमरावती के 3, तिवसा के 15, दर्यापुर के 8, मेलघाट के 7, अचलपुर के 12 और मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के 11 ऐसे 71 वरिष्ठ मतदाताओं की मृत्यु हो गई. जबकि 101 मतदाता बाहर गांव गए थे. इसके अलावा तिवसा के दो मतदाताओं ने मतदान करने से इंकार कर दिया.