-
बुलढाणा जिले की स्थिति चिंताजनक
अमरावती/दि. 31 – पश्चिम विदर्भ के पखवाडा की प्रतीक्षा के बाद बारिश ने फिर जोरदार उपस्थिति दर्शायी है. जिसके कारण प्रकल्प में पानी संग्रह में वृध्दि होने में मदद मिल रही है. पश्चिम विदर्भ के 9 बड़े, 25 मध्यम व 477 लघु ऐसे कुल 511 सिंचाई प्रकल्प में औसतन 70.61 प्रतिशत पानी संग्रह है. इसमें पीने के पानी की समस्या हल होने पर भी सिंचाई प्रकल्प के लिए 100 प्रतिशत भरना आवश्यक है. सितंबर माह में वापसी की बारिश में 100 प्रतिशत सिंचाई प्रकल्प भरेगा. ऐसी अपेक्षा जल विशेषज्ञों ने व्यक्त की है. किंतु बुलढाणा जिले के तीन बड़े प्रकल्प की स्थिति अभी भी चिंताजनक है. उसमे 50 प्रतिशत से अधिक पानी संग्रह नहीं है. जल संपदा विभाग की ओर दर्ज हुए 30 अगस्त की आकडेवारीनुसार बड़े 9 प्रकल्प में औसतन 73.84 प्रतिशत पानी संग्रह है. 477 लघु प्रकल्प में 63.88 प्रतिशत पानी संग्रह है.
- पश्चिम विदर्भ के अधिकांश जिले में दो से तीन दिन में जोरदार बारिश होगी. जिसके कारण प्रकल्प के पानी संग्रह में वृध्दि होने की संभावना है.
– अनिल बंड, मौसम विशेषज्ञ
बडे नये प्रकल्प की स्थिति
जिला प्रकल्प प्रतिशत में मानसून मिमी
अमरावती उर्ध्व वर्धा 72.90 536.0
यवतमाल पूस प्रकल्प 100 440.0
यवतमाल अरूणावती 87.19 719.0
यवतमाल बेंबला 87.75 460.0
अकोला काटेपूर्णा 92.52 411.0
अकोला वाण 76.82 605.0
बुलढाणा नलगंगा 27.62 194.0
बुलढाणा पेनटाकली 36.30 75.60
बुलढाणा खडकपूर्णा 42.78 307.0