अमरावती

71,283 निराधारों को मिली 58.14 करोड की सहायता राशि

संजय गांधी निराधार योजना अंतर्गत की गई मदद

अमरावती/दि.20– संजय गांधी निराधार योजना अंतर्गत निराधार व्यक्तियों को प्रतिमाह 1 हजार रूपये की सहायता दी जाती है और सहायता की राशि पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है. इस योजना अंतर्गत अप्रैल से दिसंबर माह तक यानी विगत नौ माह की कालावधि के दौरान जिले के 71 हजार 283 लाभार्थियों को 58 करोड 14 लाख 42 हजार 800 रूपयों की सहायता राशि प्रदान की गई.

* किस तहसील में कितने लाभार्थी
अमरावती – 15,575
अचलपुर – 7,649
नांदगांव खंडेश्वर – 4,217
चांदूर बाजार – 7,134
चांदूर रेल्वे – 3,000
धामणगांव रेल्वे – 2,456
तिवसा – 2,685
अंजनगांव सुर्जी – 5,585
दर्यापुर – 6,549
मोर्शी – 4,194
वरूड – 5,869
धारणी – 2,277
चिखलदरा – 1,214

* कैसे करें आवेदन
निराधार व्यक्ति द्वारा सेतु के जरिये ऑनलाईन आवेदन करने के बाद यह आवेदन संबंधित तहसील कार्यालयों की संजय गांधी निराधार योजना शाखा के पास प्राप्त होने की तसदिक करे. आवेदन को तहसीलदार द्वारा मान्यता दिये जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू होती है.

* सालाना 21 हजार आय की शर्त
इस योजना अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित निराधार व्यक्ति की वार्षिक आय 21 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही दिव्यांग, निराधार व्यक्ति की वार्षिक आय 30 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

* कितने रूपये की मिलती है सहायता
इस योजना अंतर्गत पात्र निराधार व्यक्ति को लाभार्थी के तौर पर चुने जाने के बाद उसे संबंधित तहसील कार्यालय द्वारा प्रतिमाह 1 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. जो लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करायी जाती है.

Related Articles

Back to top button