अमरावतीमहाराष्ट्र

उपजिला अस्पताल में दो माह में 716 महिलाओं की प्रसूति

परतवाडा/ दि. 15– अचलपुर उपजिला अस्पताल में पिछले दो माह में 716 महिलाओं की प्रसूति की गई. जिसमें 433 महिलाआेंं की प्रसूति सीजर से व 283 महिलाओं की प्रसूति नॉर्मल की गई.
उपजिला अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होने के चलते मेलघाट के आदिवासीेबहुल परिसर की महिलाएं अमरावती डफरीन अस्पताल की बजाय अब यहां के उपजिला अस्पताल को प्रसूति के लिए प्राथमिकता दे रही है. परिणाम स्वरूप पिछले दो माह में प्रसूति का दर 50 प्रतिशत से अधिक हुआ है. उपजिला अस्पताल में दो माह में 716 महिलाआेंं की सफल प्रसूति की गई. जिसमें 18 वर्ष आयु गुट की 11, 18 से 22 वर्ष आयु गुट की 236 तथा 25 वर्ष आयु गुट की 469 महिलाओं का समावेश है. 25 वर्ष की आयुगुट वाली महिलाओं में सीजर का प्रमाण सर्वाधिक है.

 

Back to top button