अमरावती

पेसा क्षेत्र में शिक्षकों के 7,187 पद रिक्त

आदिवासी विद्यार्थियों की पढाई का मामला हुआ गंभीर

अमरावती/ दि.17 – राज्य के अनुसूचित क्षेत्र में शामिल 13 जिलों की जिलापरिषद शालाओं में विगत कई वर्षों से शिक्षकों के 1 हजार 187 पद रिक्त हैं. अकेले पालघर जिले में मराठी माध्यम के सर्वाधिक 4,481 व पुणे जिले में सबसे कम 17 पद रिक्त है. वहीं पालघर जिले में उर्दू माध्यम के सर्वाधिक 36 और नाशिक जिले में सबसे कम 3 पद रिक्त है. चंद्रपुर जिले में एक भी पद रिक्त नहीं दर्शाया गया है. इससे संबंधित जानकारी सरकार व्दारा शिक्षक तबादला पोर्टल पर 4 अगस्त 2022 को घोषित की गई है.
उल्लेखनीय है कि, गैर आदिवासी कर्मचारियों व्दारा आदिवासी क्षेत्रों के कामकाज में कोई रूची नहीं ली जाती. ऐसे कर्मचारियों को स्थानीय बोलीभाषा अवगत नहीं रहने के चलते आदिवासियों को सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने में काफी दिक्कते पेश आती है. अनुसूचित क्षेत्र में विविध सेवाओं व सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करने की दृष्टि से राज्यपाल ने संविधान की पांचवीं अनुसूचि के परिशिष्ट 5 (1) के अनुसार अधिसूचना जारी करते हुए 17 संवर्ग के पद स्थानीय अनुसूचित जनजाति के जरिये भरे जाने का निर्णय 9 वर्ष पूर्व लिया गया था.

अनुसूचित क्षेत्र में 17 सवंर्गों की पदभर्ती तो दूर, परंतु शिक्षक संवर्ग के पद ही विगत 8 वर्षों से नहीं भरे गए. ऐसे में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में बच्चों की पढाई-लिखाई के साथ ही अन्य सरकारी व प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहे है. अत: यह जरुरी है कि, राज्य सरकार व्दारा अनुसूचित क्षेत्र में जल्द से जल्द पदभर्ती की जाए.
– अजाबराव उईके,
राज्य उपाध्यक्ष, ट्राईबल फोरम (महाराष्ट्र)

जिला व माध्यम निहाय शिक्षकों के रिक्त पद
जिला मराठी उर्दू
अमरावती 165 14
अहमदनगर 28 00
धुलिया 53 7
गडचिरोली 265 0
जलगांव 182 12
नांदेड 126 00
नंदूरबार 300 31
नाशिक 417 3
पालघर 4481 36
पुणे 17 00
ठाणे 533 14
यवतमाल 503 00
चंद्रपुर 00 00
कुल 7070 117

 

Related Articles

Back to top button