मनपा पर ‘नगरोत्थान’ के 72 करोड का बोझ
विधानसभा चुनाव से पहले अमरावती व बडनेरा क्षेत्र में मंजूर हुए थे काम

अमरावती /दि.19– राज्य सरकार की नगरोत्थान योजना तथा जिला विकास समिति की निधि से मनपा क्षेत्र में करीब 221 करोड रुपयों के विविध विकास कार्य चल रहे है. जिसमें से कुछ काम लगभग पूरे हो चुके है. वहीं कई काम आधी-अधूरी स्थिति में है. इन कामों की वजह से मनपा पर ‘नगरोत्थान’ के 72 करोड रुपयों का भार कायम है. ज्ञात रहे कि, विधानसभा चुनाव से पहले अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र हेतु इन कामों को मंजूर किया गया था.
राज्य सरकार की नगरोत्थान योजना से 150 करोड रुपए व जिला विकास समिति की नगरोत्थान योजना से 71 करोड रुपए के विविध विकास कार्य इस समय अमरावती महानगर क्षेत्र में चल रहे है. जिसमें प्रमुख रुप से सीमेंट कांक्रीट के डीपी रोड तैयार किए जा रहे है. नगरोत्थान योजना के तहत सभी विकास कामों को अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व बडनेरा के विधायक रवि राणा द्वारा निधि मंजूर करते हुए लाया गया है. परंतु राज्य सरकार की ओर से नगरोत्थान योजना हेतु पर्याप्त निधि नहीं मिलने की वजह से कई ठेकेदारों ने निधि का अभाव रहने के चलते फिलहाल अपने काम बंद कर दिए है. उधर दूसरी ओर मनपा प्रशासन की आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक डामाडौल है. ऐसे में नगरोत्थान के 72 करोड रुपयों का भार मनपा द्वारा कैसे उठाया जाएगा यह अपने आप में सबसे बडा सवाल है. इस समय महानगर पालिका के पास अपने कर्मचारियों का वेतन अदा करने के लिए भी निधि की किल्लत है. ऐसे समय नगरोत्थान योजना के तहत अपने हिस्से की 30 फीसद रकम यानी 72 करोड रुपए उपलब्ध कराना मनपा आयुक्त के लिए काफी बडी चुनौती वाला काम साबित होनेवाला है.
* 221 करोड रुपयों के काम मंजूर
बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में नगरोत्थान योजना के तहत 221 करोड रुपयों के कामों को मंजूरी मिली है तथा लगभग सभी काम शुरु भी कर दिए गए है. जिनके पूरा होते ही ठेकेदारों को बिल अदा करने पडेंगे और इस हेतु मनपा को अपने हिस्से के 72 करोड रुपए देने होंगे. पहले ही आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही मनपा के लिए इस रकम की व्यवस्था करना फिलहाल काफी मुश्कील वाला काम है.
* शहर में बिछाया जा रहा सडकों का जाल
अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेेत्र के शहरी भाग में नगरोत्थान योजना के जरिए सीमेंट-कांक्रीट वाली सडकों का जाल बिछाया जा रहा है. भविष्य में यही रास्ते विकास के नए दरवाजे खोलेंगे. परंतु इस समय अमरावती मनपा की आर्थिक स्थिति बेहद डामाडौल है. ऐसे में मनपा पर 72 करोड रुपए का बोझ पडना कहीं न कहीं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप में नागरिकों पर ही आएगा. जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा पहल करना बेहद जरुरी है.
* अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत करीब 221 करोड रुपयों के काम मंजूर हुए है. जिसमें से 30 फीसद हिस्सा अमरावती मनपा को देना है. नगरोत्थान के तहत 100 फीसद अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाए, ऐसा प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है. परंतु इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
– सचिन कलंत्रे
आयुक्त व प्रशासक
अमरावती मनपा.
* राज्य सरकार ने नगरोत्थान योजना हेतु निधि मंजूर किया है. काम का स्वरुप देखकर ही देयक अदा किए जाते है. जिसके चलते इस योजना की निधि आज नहीं तो कल मिल ही जाएगी. मनपा की आर्थिक स्थिती सर्वविदित है. जिसके चलते 30 फीसद निधि को लेकर सरकारी स्तर पर कोई सकारात्मक रास्ता निकाला जाएगा.
– सुलभा खोडके
विधायक, अमरावती.
* विकास कामों को पूरा करने के लिए हम निश्चित तौर पर निधि खींचकर लाएंगे. पुराने कामों के देयकों हेतु निधि को मंजूरी दिलाई गई है. डीपीसी से निधि मंजूर हुई है और केंद्र सरकार के सीआरएफ से भी 175 करोड रुपए मंजूर हुए है. साथ ही मनपा की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है.
– रवि राणा
विधायक, बडनेरा.
* इन प्रमुख रास्तों का चल रहा काम
– साईनगर से गोपाल नगर
– पाठ्यपुस्तक मंडल मार्ग
– नईबस्ती बडनेरा में अशोक नगर से होलीक्रॉस कॉन्वेंट स्कूल
– छत्री तालाब से दस्तुर नगर चौक
– शेगांव नाका से टॉवर लाईन