अमरावतीमुख्य समाचार

जिले की 841 ग्राम पंचायतों पर 72 करोड बकाया

मार्च एंडिंग की तैयारी

* टैक्स वसूली के लिए सीईओ ने नियुक्त किए तीन दस्ते
अमरावती/दि.17– मार्च एंडिंग की तैयारी में हर विभाग जुट गया है. जिले में 841 ग्राम पंचायतों पर घर और पानी का टैक्स लगभग 72 करोड 65 लाख 85 हजार रुपए बकाया है. इसमें पानी टैक्स के 32 करोड 26 लाख तथा घर टैक्स वसुली के 41 करोड 83 लाख रुपए की रकम बकाया है. आर्थिक वर्ष समाप्त होने 45 दिन शेष है. अधिकांश गांव में पदाधिकारियों से सहयोग नहीं मिलने से वसुली में दिक्कतें आने की जानकारी है. इसलिए दी गई अवधि में वसुली करने की चुनौती प्रशासन के समक्ष है. कुछ कर्मचारी वसुली में आगे है. लेकिन कई गांव में पदाधिकारी और सदस्य कर वसुली मुहिम में दिखाई नहीं देते. उनका मानना है कि, लोगों को नाराज करने पर मतदान पर असर होगा, क्यों बुराई मोल लेना. इस कारण कई पदाधिकारी वसुली करने के लिए दिलचस्पी नहीं ले रहे. परिणामस्वरूप वसुली नहीं हो रही. सभी ने ग्राम पंचायत कर वसुली में आगे आने की जरूरत है. सीईओ द्वारा वसुली के लिए विशेष दस्ता नियुक्त करने की जानकारी है.

* वसुली दस्ता
ग्राम पंचायत स्तर पर टैक्स वसुली के लिए विशेष शिविर लिया जा रहा है. इसके अलावा शत प्रतिशत टैक्स वसुली के लिए विस्तार अधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येकी 3 ग्राम सेवकों का दस्ता गठित किया है. यह दस्ता ग्राम पंचायत क्षेत्र में जाकर टैक्स वसुली की मुहिम चला रहा है.

* रिहायशी लोगों के पर बकाया
कई गांव में सामान्य नागरिक नियमित घर व पानी टैक्स का भुगतान करते है, लेकिन धनाढय यानी रिहायशी माने जाने वाले लोग समय पर टैक्स नहीं भरते. आज भी अनेक गांव में बडे लोगों पर वसुली बकाया है. ग्राम सेवक वसुली के लिए जाने पर कुछ गांव में उन्हें लोगों के रोष का भी सामना करना पडता है. नल कनेक्शन तोडने पर विवाद भी होते है. जिससे वसुली के लिए ग्राम सेवकों को निराश होकर लौटना पडता है.

* तीन वसुली दल गठित
जिले में ग्राम पंचायतों में पानीपट्टी व घर टैक्स वसुली के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में विस्तार अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम सेवकों के तीन वसुली दल गठित किए है. इसके अलावा विशेष शिविर भी लिए जा रहे है. नागरिक टैक्स वसुली के लिए सहयोग करें.
-बालासाहेब बायस, डिप्टी सीईओ
पंचायत

Related Articles

Back to top button