अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. तापडिया की स्मृति में 72 ने दिया खून

दीपार्चन में भव्य रक्तदान शिविर

* मान्यवरों की उपस्थिति, महिलाओं का भी सहभाग
अमरावती/ दि. 21– शहर के प्रसिध्द होमियोपैथ और धर्म परायण व्यक्तित्व डॉ. राम गोपाल तापडिया की पावन स्मृति में आज पूर्वान्ह राजापेठ के दीपार्चन सभागार में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर बडा सफल रहा. मान्यवरों ने शिविर को भेंट दी. उपक्रम की सराहना की. समाचार लिखे जाने तक 72 युवाओं ने रक्तदान किया था. उनमें महिला रक्तदाताओं का भी स्वयंस्फूर्त सहभाग रहा.
शिविर को सफल बनाने सर्वश्री डॉ. सारंग तापडिया, महेंद्र भूतडा, समर्पण परिवार, डॉ. पवन साबू, हितेश कासट, डॉ. कौस्तुभ सारडा, आनंद सारडा, स्वप्निल राठी, आनंद सिकची, रोशन सारडा, गोविंद मूंधडा, प्रणव मालू, जयेश सोमानी, रवि बंग, आनंद राठी, गोकुल मोहता, शुभम सोमानी, मोहित कासट, अजय होलानी, सीमा कासट, कृष्णा कासट, अमित चांडक, अतिम साबू, आकाश गुप्ता, राखी मालानी, माधुरी गांधी, अतुल लखोटिया, राजेश राठी, भूषण बूब, महेश चांडक, आदित्य सारडा, प्रवीण मालानी, एड. महेश मालानी, पंकज कलंत्री, मनमोहन राठी, कुंज राठी, गोविंद मालानी, रितेश चांडक, अमित काकानी, रजत जाजू, योगेश सामरा, नीलेश केडिया, भूषण भट्टड, मोहक, चंदन ठाकुर, विवेक गुप्ता, हर्षित राठी, राधेश्याम राठी, महेश शर्मा, महेन्द्र चांडक, रोशन कलंत्री, अभिनव झंवर, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. स्नेहल राठी, ओम जी और अन्य अनेक का योगदान एवं सहभाग रहा. डॉ. तापडिया के प्रति स्नेह और आदर व्यक्त करते हुए दर्जनों युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. पीडीएमएमसी की रक्तपेढी टीम ने रक्त संकलन में सहयोग किया. रक्तदान समिति का भी योगदान रहा. समिति के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Back to top button