72 वर्षीय विमल काकानी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित
मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका का प्रेरणादायी उपक्रम
अमरावती/दि.7 – महाराष्ट्र प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से इस वर्ष से समाज के गुणवान खिलाड़ी एवं क्रीड़ा मार्गदर्शकों का राष्ट्रीय खेल दिन के अवसर पर विगत 29 अगस्त को विविध जिले के खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अमरावती शहर से अपन रोजमर्रा जिंदगी से समय निकालकर एथलेट्स, मैराथन, रनिंग, साइकलिंग, क्रिकेट आदि खेल में उत्तम कौशल्य दिखाने वाली 72 वर्षीय विमल बालकिसन काकाणी को महाराष्ट्र खेल रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. 70 वर्ष की उम्र में उन्होंने सांगली में महाराष्ट्र स्टेट लेवल एथलेट्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था. आज भी वे शारीरिक दृष्टि से फिट हैं. इसका कारण उन्होंने बताया कि वे हर रोज एक घंटा स्वयं के लिए समय निकालकर पैदल चलना, योगा व प्राणायाम करना यहीं उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरुरी है. उन्होंंने अमरावती अम्बिका के सदस्यों के सभी सवालों के उत्तर देकर सबका समाधान करते हुए इस पुरस्कार को प्राप्त कर आनंद की अनुभूति व्यक्त की. विमल काकाणी रेडिएंट हॉस्पिटल के डॉ. आनंद काकाणी की माताजी हैं.
मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका की अध्यक्ष संगीता राठी, सचिव राधिका मेठी, कोषाध्यक्ष रुचिता अग्रवाल, सहसचिव चेतना करेसिया,नेहा शर्मा, बरखा अग्रवाल, पूजा शर्मा, मोनिका खंडेलवाल, मोनिका दायमा,शिल्पी मंत्री,रुचि खंडेलवाल,सोनाली आसोपा,स्वाति खंडेलवाल,डॉ.ज्योति कलंत्री,मंजू केडिया, शीतल लखोटिया, शांता दरक, खुशी केडिया आदि सदस्यों की उपस्थिति में विमल काकाणी का सम्मान किया गया.
सभी खिलाड़ियों के नाम का चयन महाराष्ट्र प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष उमेश पंचारिया, सचिव गोपाल गोयल, खेल संयोजक गोविंद शर्मा व्दारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका की टीम ने प्रयास किए.