अमरावती

7,207 गाव अकाल की छाया में

पश्चिम विदर्भ में खरीफ की 47 पैसेवारी विभागीय आयुक्त द्वारा घोषित

अमरावती/दि. 1 – पश्चिम विदर्भ के सभी 7,207 गांवों में खरीफ की अंतिम 47 पैसेवारी विभागीय आयुक्त पीयूषसिंह ने शुक्रवार को घोषित की है. खरीप में अगस्त से अक्तूबर महिने में बारिश ने औसतन की अपेक्षा अधिक 6 लाख हेक्टर पर फसलों का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ था. अब प्रशासन द्वारा अकालग्रस्त स्थिति स्पष्ट करने से शासन सहूलियत मिलने की संभावना है.
विभाग में 1 जून से 30 सितंबर 2021 इस कालावधि में 749.8 मिमी औसतन अपेक्षित होनेे पर प्रत्यक्ष में 913.5 मिमी बारिश हुई. यह 121.8 प्रतिशत है. इसके अलावा अक्तूबर तक वापसी बारिश व बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है. इस नुकसान के लिए शासन ने प्रचलित निकष की अपेक्षा अधिक मदतनिधि मंजूर किया व पहले चरण में वितरित किया. अभी तक दूसरा चरण अपर्याप्त है.
विभागीय आयुक्त ने इससे पूर्व 7.207 गांव में सीजन में 64 पैसेवारी घोषित की थी. इसमें सुधारना होने से इसके बाद घोषित की जानेवाली पैसेवारी में 1.289 गांवों में 50 से अधिक 53 पैसेेवारी घोषित की थी. उसके बाद अब फसल कटाई प्रयोग निपट जाने से खरीफ की औसतन उत्पादक सामने आयी है. इस पृष्ठभूमि पर विभाग में 47 पैसेवारी घोषित की गई व ऐसी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.

जिला निहाय पैसेवारी

अमरावती जिले में 1,959 गांव में 47 पैसेवारी, अकोला जिले में 990 गांव में 47, यवतमाल जिले में 2,046 गांव में 48, वाशिम जिले में 793 गांव में 48 व बुलढाणा जिले में 1,419 गांव में 46 पैसेवारी विभागीय आयुक्त द्वारा घोषित की गई है. जिसके कारण गांव में जमीन इस गांव में जमीन राजस्व में छूट सहित अन्य 8 सहूलियत मिलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button