अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में अब तक लगे 72,302 बूस्टर डोज

कोविड संक्रमण से बचाव हेतु लगातार जारी है टीकाकरण अभियान

* अब तक तीनों डोज मिलाकर 36.81 लाख टीके लग चुके
अमरावती/दि.27– कोविड की संक्रामक महामारी से बचाव हेतु शुरू किये गये टीकाकरण अभियान में पहले जहां दो टीके ही लगाये जा रहे थे, वहीं जारी वर्ष के जनवरी माह से ऐहतियात के तौर पर 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों को तीसरे टीके के तौर पर बूस्टर डोज लगाये जाने की शुरूआत की गई. जिसके तहत अब तक अमरावती जिले में 72 हजार 302 बूस्टर डोज लगाये जा चुके है. वहीं अलग-अलग आयुगुट में 20 लाख 86 हजार 767 लाभार्थियों को पहला टीका लगाया जा चुका है. जिसमें से 15 लाख 21 हजार 945 लाभार्थियों को दूसरा टीका लगवाया है और इनमें से ही 72 हजार 302 लाभार्थियों द्वारा बूस्टर डोज लगवाया गया है. ऐसे में अमरावती जिले में लगे कुल टीकोें की संख्या 36 लाख 81 हजार 14 हो गई है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा समूचे देश में 16 जनवरी 2021 से कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. जिसके पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाईन वर्कर्स को प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया. जिसके पश्चात चरणबध्द ढंग से अलग-अलग आयु गुट के लाभार्थियों हेतु टीकाकरण की शुरूआत करते हुए पहले डोज के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाने का सिलसिला शुरू किया गया. इस अभियान के तहत वैक्सीन लगवानेवाले लाभार्थियों को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे थे. वही जारी वर्ष के जनवरी माह से केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों बूस्टर डोज के तौर पर प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का तीसरा टीका लगाये जाने की घोषणा की. जिसके तहत कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के पहले दो टीके लगवा चुके लाभार्थियों को अब बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. साथ ही साथ 12 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लाभार्थियों को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाने का काम भी चल रहा है. जिसके चलते संभाग में अब तक कुल 36 लाख 81 हजार 14 प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. लेकिन एक तथ्य यह भी है कि, अमरावती जिले की कुल जनसंख्या करीब 30 लाख के आसपास है. जिसमें से 12 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों की संख्या 25 से 26 लाख के आसपास है. परंतू इनमें से अब तक केवल लगभग 21 लाख लोगों द्वारा अपना टीकाकारण करवाया गया है. वही करीब 4 से 5 लाख लोग अब भी टीकाकरण से बचे हुए है.

Related Articles

Back to top button