अमरावती

शहर में होगी टीबी के 72345 संशयितों की जांच

सक्रीय क्षयरोग शोध मुहिम 2023

अमरावती/दि.13– राज्य सरकार के मार्गदर्शन में 3 से 13 अक्टुबर के दरमियान सक्रीय क्षयरोग शोध मुहिम मनपा क्षेत्र में चलाया गया. जिसमें अब तक लगभग 72345 संशयीतों की जांच कराने के लिए 36 टीमों का गठन किया गया है. इस टीम में आशा वर्कर सहित 7 पर्यवेक्षक व्दारा मुहिम को नियंत्रण किया जा रहा है. मुहिम व्दारा टीबी रोग के विषय में जनजागृती करने, संशयीत की मुफ्त जांच करने, मुफ्त बलगम जांच, क्ष किरण की जांच, नैट जांच इत्यादी का समावेश है. टीबी रोग के निदान होने पर टीबी मरीज को मुफ्त व सही इलाज उपलब्ध कराया जाएगा.

मुहिम की जांच करने के लिए 12 अक्टुबर को डॉ. विशाल काले वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी ने शहर में जमजम नगर परिसर में जांच शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. फिरोज खान, का समावेश किया है. मुहिम के दौरान मिलने वाले त्रुटी के विषय में वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी ने कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया. मुहिम व्दारा हर रोज के आहवाल स्वास्थ अधिकारी ने जानकारी देने के निर्देश दिए. 11 अक्टुबर को लगबग 55568 नागरिकों का सर्वेक्षण पुरा किया. जिसमें से 8 टीबी के मरिज पाए गए. सभी की क्ष किरण जांच व नैट जांच करने के निर्देश डॉ. विशाल काले ने दिए. इस दौरान एसटीएस भाजीबाजार टीयु निशिकांत आगलावे, टिबीएचव्ही सागर शेगोकार उपस्थित थे.

* सक्रिय रुप से हो सहभागी
मनपा व्दारा चलायी जा रही मुहिम में मनपा क्षेत्र के नागरिक उत्स्फुर्त तरीके से सहभागी होकर अपनी टीबी जांच कराए.
– डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी,मनपा

Related Articles

Back to top button