अमरावती

कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतू 7250 ऑनलाईन आवेदन

दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू

  • 5 दिसंबर को घोषित होगी मेरीट सूची

अमरावती/दि.3 – मराठा आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थगनादेश दिये जाने की वजह से विगत सितंबर माह में कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई थी. जिसे अब दुबारा शुरू किया गया है और इस प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे राउंड के तहत कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु इच्छूक विद्यार्थियों से उनके आवेदन स्वीकार किये जा रहे है. जिसके तहत 1 दिसंबर की शाम 5 बजे तक 7 हजार 250 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया. जिसके बाद अब 5 दिसंबर को मेरीट लिस्ट घोषित की जायेगी और 9 दिसंबर तक मेरीट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को उन्हें उनकी पसंदक्रम के अनुसार आवंटित किये गये कालेजों में प्रवेश लेना होगा. इस आशय की जानकारी केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया समिती के सदस्य अरविंद मंगले द्वारा दी गई है.
इस जानकारी में कहा गया है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु कला, वाणिज्य, विज्ञान व एमसीवीसी इन चारों शाखाओें में 15 हजार 360 सीटें है. जिसमें कला संकाय की 3370, विज्ञान संकाय की 6540, वाणिज्य संकाय की 2430 तथा एमसीवीसी शाखा की 3030 सीटों का समावेश है. जिसमें से पहले राउंड में 4835 विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश प्राप्त हो चुका है. वहीं दूसरे राउंड की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान मराठा आरक्षण मसले की वजह से इस प्रवेश प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया, लेकिन बाद में विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान टालने हेतु राज्य सरकार ने एसईबीसी संवर्ग के आरक्षण को बाजू रखते हुए कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढाने निर्णय लिया. जिसके तहत अब मराठा समाज के विद्यार्थियों को खुले संवर्ग के तहत प्रवेश दिया जा रहा है. दूसरे राउंड के लिए 7 हजार 250 आवेदन प्राप्त हो चुके है. दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया 9 दिसंबर तक चलेगी. पश्चात 10 दिसंबर से तीसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया चलायी जायेगी.

प्रवेश की स्थिति

शाखा       रिक्त सीटें     आवेदन
कला              2281          1401
वाणिज्य        1543           1424
विज्ञान           3487           3724
एमसीवीसी       2826           701

Back to top button