अमरावती

लोक अदालत में 7,257 मामलों का निपटारा

जिला व सत्र न्यायालय प्रांगण में हुई सुनवाई

अमरावती/दि.14 – जिला व सत्र न्यायालय में शनिवार, 12 मार्च को ली गई राष्ट्रीय लोक अदालत में हुई सुनवाई के दौरान 7,257 मामलों का निपटारा किया गया. इस अदालत में सडक दुर्घटना, क्षति, नागरिक व अपराधिक मामले, बैंक के प्रलंबित मामले, चेक का भुगतान न करने, भूमि अधिग्रहण के मामले, विवाह से संबंधित मुकदमें, बैंक, नागरिक और अपराधिक अपील जैेसेे अन्य मामलों के कार्य के लिए सुनवाई ली गई.
लोकअदालत में कुल 51,917 मामले दर्ज किये गए थे. इन मामलों में से 5 हजार 114 तथा कुल 10 हजार 726 लंबित मामलों में से 2 हजार 143 मामले इस तरह कुल 7 हजार 257 मामलों का निपटारा किया गया. इस लोक अदालत कें माध्यम से 26 करोड 12 लाख 55 हजार 42 हजार रुपए की राशि का निपटारा हुआ. इन मामलों पर फैसला सुनाने के लिए 44 पैनल बनाए गए थे. इसमें न्यायमूर्ति, वकील के अलावा अदालत के कर्मचारियों का समावेश रहा.
जिला व सत्र न्यायालय में आयोजित लोक अदालत को अच्छा प्रतिसाद मिला. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 7 से 11 मार्च तक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में 1 हजार 898 मामलों का निस्तारण किया गया. मुख्य जिला व सत्र न्यायालय के न्यायमूर्ति तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रविंद्र जोशी, सचिव जी.आर.पाटील और अन्य न्यायाधिशों, बार एसोसिएशन के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान था.

Related Articles

Back to top button