अमरावती

एक वर्ष में विद्युत शॉक लगने से 73 जानवरों की मौत

18 मामलों में महावितरण ने दिया मुआवजा

अमरावती/दि.7 – जिले में विगत एक वर्ष के दौरान बिजली का शॉक लगने की वजह से 73 जानवरों की मौत हुई है. जिसमें से 32 मामलों में महावितरण जिम्मेदार रहने की बात महाराष्ट्र विद्युत निरीक्षकों द्वारा कही गई है. जिसके अनुसार महावितरण द्वारा 18 मवेशी मालिकों के नुकसान भरपाई संबंधी दावे को मंजूर किया गया. वहीं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने की वजह से 14 मामले अब भी प्रलंबित है.
इस संदर्भ में सामने आयी जानकारी के मुताबिक विगत तीन वर्षों के दौरान विद्युत प्रवाह के संपर्क में आने की वजह से कुल 182 जानवरों की मौत हुई है. जिसके तहत वर्ष 2018-19 में 58, वर्ष 2019-20 में 71 वर्ष 2020-21 में 73 तथा वर्ष 2021-22 में तीन जानवरों की मौत हुई है. इसमें से गत वर्ष महावितरण द्वारा 18 मामलों में क्लेम मंजुर किया गया और 16 मामलों में 7.28 लाख रूपयों की नुकसान भरपाई दी गई. वहीं इस समय 14 मामले विचाराधीन है. जिनमें 4.20 लाख रूपये की नुकसान भरपाई दी जानी है.
अमूमन ग्रामीण इलाकों के खेत परिसरों में बिजली के तार टूटकर गिर जाते है. जिनके संपर्क में आनेवाले जानवरों की बिजली का झटका लगकर मौत हो जाती है. ऐसे में महावितरण द्वारा जानवरों को खुले में नहीं छोडने का आवाहन किया गया है. साथ ही कहा गया है कि, जानवरों को विद्युत पोल का सहारा लेकर नहीं बांधा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button