जिले में पांच महिने में 73 किसानों ने की आत्महत्या
पिछले वर्ष की तुलना में लगी आत्महत्या पर रोक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – जिले में कोरोना के बढते प्रभाव के साथ ही किसान आत्महत्याओं का चक्र लगातार शुरु है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसान आत्महत्याओं में कमी आयी है. आंकडों पर नजर डाले तो वर्ष 2020 के शुरुआती 5 महिने में 107 किसानों ने आत्महत्या की थी. जबकि इस वर्ष जनवरी से मई तक 73 किसानों ने मौत को गले लगाया.
आसमानी और सुलतानी संकट के साथ आर्थिक संकट के कारण वर्ष 2020 में विदर्भ में सर्वाधिक अमरावती जिले में 295 किसानों ने आत्महत्या की थी. लगातार कम फसल उत्पादन, नैसर्गिक आपदा और प्रति वर्ष बढता कर्ज आदि कारणों से किसान अपना मनोबल खोता है. पिछले कई वर्षों से किसान आत्महत्या का यह चक्र शुरु है, लेकिन इस वर्ष आत्महत्या का प्रमाण काफी कम हुआ है. इस वर्ष अब तक हुए 73 आत्महत्या के मामलों में से 21 आत्महत्या ग्रस्त परिवार सरकारी लाभ के लिए पात्र साबित हुए. उन्हें सरकार की ओर से मदत वितरीत की गई. जबकि 4 किसान आत्महत्या अपात्र हुई है. 48 मामलों में जांच प्रलंबित है.
-
वर्ष 2020 व 2021 में हुई किसानों आत्महत्या
माह वर्ष 2020 वर्ष 2021
जनवरी 24 20
फरवरी 27 11
मार्च 14 20
अप्रैल 13 14
मई 29 08
कुल 107 73
-
अब तक 4,296 किसान आत्महत्याएं
जिले में वर्ष 2001 से किसान आत्महत्या के आंकडों पर गौर किया जाए तो अब तक 4 हजार 296 किसानों ने आत्महत्या की हैं. जिसमें से 1 हजार 159 आत्महत्या ग्रस्त परिवार को सरकार की ओर से मदत दी गई. जबकि 2 हजार 265 किसानों को आत्महत्या मदत के लिए अपात्र ठहराया गया. 72 मामलों में अभी तक जांच प्रलंबित है.