अमरावती/दि.16 – चंद्रभागा लघु प्रकल्प अंतर्गत असदपुर में अंशत: डुबित गांव परिसर के ग्रामवासियों कोे नदी किनारे 73 मकानों को बनाने की मान्यता प्राप्त हुई है. जिले की दर्यापुर तहसील के सांगवा बु. ग्राम चंद्रभागा नदी से सटा है.
इन गांवों को पुर्नवास में शामिल करने हेतु स्थानीय विधायक बलवंत वानखडे ने प्रयास किए थे. जिसकों विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल नागपुर व्दारा मान्यता प्रदान कर दी गई है. जिसमें लंबे अरसे के बाद इन 73 परिवारों को राहत मिली है और उन्होंने विधायक बलवंत वानखडे का आभार व्यक्त किया.
बरसों बाद मिली राहत
नदी किनारे 73 मकानों को नए पुर्नवास में समाहित करने का प्रस्ताव पुर्नवास प्राधिकरण को भेजा गया था. इस प्रस्ताव को प्राधिकरण की मान्यता देकर पुर्नवास करने विधायक बलवंत वानखडे ने पुर्नवास मंत्री विजय वडेट्टिवार से 6 अप्रैल 2021 को आग्रह किया. जिसमें 13 जुलाई 2021 को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पुर्नवास मंत्री वडेट्टिवार की उपस्थिति में 73 मकानों के पुर्नवास को मान्यता प्रदान की गई. इस तरह से असदपुर के 73 मकानों के पुर्नवास का मार्ग प्रशस्त हुआ.