अमरावतीमुख्य समाचार

जिजाउ बैंक के लिए 73 व म. फुले बैंक के लिए 27 दावेदार मैदान में

सहकार क्षेत्र में अब शुरु होगा असली राजनीतिक घमासन

* नामांकनों की पडताल पश्चात वैध दावेदारों की सूची घोषित
* नामांकन वापसी में अभी समय, तब साफ होगी अंतिम स्थिति
* म. फुले बैंक में 25 को व जिजाउ बैंक में 31 को होगा मतदान
अमरावती/दि.6 – संभाग के सहकारिता व बैंकिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित रहने वाली जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक के साथ ही महात्मा फुले को-ऑपरेटीव बैंक में नये संचालक मंडलों का चयन करने हेतु जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन की प्रक्रिया निपट चुकी है और अब जिजाउ बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए 73 व महात्मा फुले बैंक के 17 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए 27 दावेदार मैदान में है. कुल नामांकनों की पडताल के पश्चात वैध पाये गए नामांकनों की सूची गत रोज ही जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था कार्यालय द्वारा जारी की गई है. वहीं दोनों बैंकों के चुनाव मेें नामांकन वापसी की अंतिम तिथि में अभी काफी समय शेष है. ऐसे में माना जा रहा है कि, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि बितने के बाद दोनों बैंकों में चुनाव को लेकर स्थिति और अधिक स्पष्ट होगी.
इस संदर्भ में जिजाउ बैंक के निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाती गुडधे ने बताया कि, जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक के 15 सदस्यीय संचालक मंडल हेतु नामांकन प्रस्तूत करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक कुल 86 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें से कुछ दावेदारों द्वारा 1 से अधिक नामांकन पेश किए गए थे. जिनमेें से संबंधितों के किसी एक नामांकन को ग्राह्य माना गया. साथ ही आवश्यक दस्तावेजों का अभाव रहने के चलते दो प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए. जिसके उपरान्त कुल 73 नामांकन वैध पाए गए. इन वैध नामाकनों को कुल 6 आपत्तियां प्राप्त हुई थी. जिसमें से 2 आपत्तियों को तुरंत ही खारिज कर दिया गया और 4 आपत्तियों का सुनवाई पश्चात निपटारा किया गया. वहीं अब आगामी 20 दिसंबर तक प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे. जिसके उपरान्त मैदान में बने रहने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा तथा 31 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. जिसके चलते सभी प्रत्याशियों को 30 दिसंबर की शाम तक अपना प्रचार करने की अनुमति रहेगी और 30 दिसंबर की शाम प्रत्याशियों का प्रचार पूरी तरह से रुक जाएगा. सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी स्वाती गुडधे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक में कुल 6 हजार 676 मतदाता है, जो नये संचालक मंडल का चयन करने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पश्चात 1 जनवरी 2024 को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस जानकारी के साथ ही स्वाती गुडधे ने यह भी बताया कि, फिलहाल जिजाउ कमर्शियल को-ऑपरेटीव बैंक के चुनाव हेतु मतदान केंद्र अथवा केंद्रों के स्थान को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और जल्द ही मतदान केंद्र तय कर दिए जाएंगे. जिसकी सूचना सभी मतदाताओं को सार्वजनिक तौर पर दी जाएगी.
इसके साथ ही सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी राहुल पुरी ने महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के संचालक मंडल हेतु होने जा रहे चुनाव के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि, महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के 17 सदस्यीय संचालक पदों हेतु कुल 32 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें 5 प्रत्याशियों द्वारा 2-2 नामांकन प्रस्तूत किए गए थे. ऐसे में संबंधित प्रत्याशियों के किसी एक नामांकन को ग्राह्य माना गया है तथा एक भी नामांकन अवैध नहीं पाया गया. जिसके चलते कल 27 प्रत्याशी मैदान में है. जिनकी दावेदारी को लेकर कोई भी आपत्ति या आक्षेप प्राप्त नहीं हुए. ऐसे में इन वैध नामांकनों की सूची जारी कर दी गई. अब आगामी 17 दिसंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. जिसके बाद मैदान में शेष रहने वाले प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी. महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक में आगामी 25 दिसंबर को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. ऐसे में 24 दिसंबर की शाम मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों द्वारा किया जाने वाला प्रचार खत्म हो जाएगा. वहीं अगले दिन यानि 26 दिसंबर को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, महात्मा फुले अर्बन को ऑपरेटीव बैंक के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक संचालक पद हेतु केवल एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुए है. जिनमें अन्य पिछडावर्गीय निर्वाचन क्षेत्र, विजेएनटी निर्वाचन क्षेत्र व एससी-एसटी निर्वाचन क्षेत्र का समावेश है. ऐसे में इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में संबंधित प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित माना जा रहा है. हालांकि अब तक इसकी अधिकृत तौर पर घोषणा नहीं हुई है. इसके अलावा महिलाओं हेतु आरक्षित रहने वाले 2 संचालक पदों के लिए मैदान में कुल 3 महिला है. ऐसे में यदि आगामी 17 दिसंबर तक नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी एक महिला द्वारा अपना नामांकन पीछे ले लिया जाता है, तो महिला निर्वाचन क्षेत्र मेें भी दोनों महिला संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएंगा.

* किस बैंक में किस निर्वाचन क्षेत्र से कितने प्रत्याशी?
* जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक
– सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र
सुहासिनी प्रदीप अंधारे
राजेंद्र पुंडलिकराव अढाउ
बबन भाउरावजी आवारे
नीलेश सुरेशराव कडू
मनोहर आनंदराव कडू
दिलीप बाकेराव कदम
अविनाश अंबादासराव कोठाले
विनोद जनार्दन कोरडे
संजय श्रीकृष्ण कोल्हे
सुभाषचंद्र भाउराव खडसे
अरविंद दत्तात्रय गावंडे
प्रशांत विठ्ठलराव गावंडे
प्रफुल्ल सुमंतराव गुडधे
गजानन वासुदेवराव चर्‍हाटे
अश्विन मारोतराव चौधरी
प्रदीप दामोदर चौधरी
आनंद वामनराव जवंजाल
सुभाष पुंडलिकराव जाधव
अनिल अनंतराव टाले
गजानन गुणवंतराव टाले
श्रीकांत पुंडलीकराव टेकाडे
तुषार अजयराव ठाकुर देशमुख
नितिन वीरेंद्र डहाके
चंद्रकांत जगन्नाथराव दालु
सुरेंद्र श्रीकृष्णराव दालु
राजेंद्र भुकुंदराव देशमुख
सुभाष मधुकर देशमुख
दिलीप आनंदराव निंभोरकर
विनायक गोविंदराव निंभोरकर
मनीष सुधाकरराव पाटिल
प्रकाश जनार्दन पावडे
अनिल मधुकरराव बंड
शरद अमृतराव बंड
वासुदेव जयकृष्ण बुरंगे
नरेंद्र रामकृष्ण भुगूल
शेखर विनायकराव भुयार
दिनकर विठ्ठलराव माहुरे
गौरव विलासराव राउत
प्रकाश रामराव राउत
यश प्रकाश राउत
विलास संतोषराव राउत
हरिभाउ अजाबराव लुंगे
राम विठ्ठलराव विघे
डॉ. गौरव रामेश्वर विधले
रामेश्वर लक्ष्मणराव विधले
ऋषिकेश बालासाहब वैद्य
जीवन भगवंतराव सदार

– अनुसूचित जाति-जनजाति
प्रमोद उकंडराव तलवारे
प्रतिभा विजय तायडे
एड. दिनकर गजाननराव पांडे
भिमराव रघुनाथराव वाघमारे
स्वप्निल भाउराव वावरे

– महिला आरक्षित
सुहासिनी प्रदीप अंधारे
माणिक दिलीप इंगोले
वैशाली प्रफुल्ल गुडधे
मनाली मनोज तायडे
मैथिली मनीष पाटिल
संजीवनी अविनाश पेठे
पल्लवी अभयकुमार बारब्दे
किरण उमेश महल्ले
सुरेखा दिगंबर लुंगारे
प्रतिभा साहेबराव विधले

– अन्य पिछडावर्गीय
मनोहर आनंदराव कडू
अविनाश अंबादासराव कोठाले
विनोद जनार्दन कोरडे
अरविंद दत्तात्रय गावंडे
गजानन वासुदेवराव चर्‍हाटे
सुरेश मारोतराव नांदगावकर
अनूप वासुदेवराव बुरंगे
विलास संतोषराव राउत
ऋषिकेश बालासाहब वैद्य

– वीजेएनटी
सुनील रामकृष्ण चापले
वासुदेव पांडुरंग जाधव

* महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक
– सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र
लक्ष्मीधर रामकृष्णराव मुले
दामोदर सेवकराव पवार
श्रीकृष्ण नारायणराव गोरडे
दीपक नामदेवराव लोखंडे
गोपाल हरिभाउ यावले
मनोज उत्तमराव ढोले
अनिल वामनराव चरडे
राजेंद्र महादेवराव हांडे
संजय रामदासपंत कुरलकर
सुधाकर हिरालाल डेहनकर
हेमंत साहेबराव बेलोकार
वामनराव भिमराव वासनकर
अमित प्रकाश बकाले
रमेश शंकरराव मडघे
श्रीकांत भीमराव अकाले
दिलीप आनंदराव लोखंडे
प्रमोद विनायकराव कोरडे
राजाभाउ माणिकराव खवले
जयश्री प्रकाश कुबडे
सुदेश मनोहरराव भेले
रमेश सुदामराव भोयर

अनुसूचित जाति-जनजाति
यशवंत गुलाबराव बोंडेकर

– महिला आरक्षित
राजश्री राजेंद्र जठाले
निलिमा दिलीपराव अडोकार
मनीषा प्रफुल्लराव झाडे

– अन्य पिछडावर्गीय
अशोक विठ्ठलराव लांडे

– वीजेएनटी
पुरुषोत्तम बाबाराव अलोणे

Related Articles

Back to top button