73वें गणतंत्र दिन निमित्त रिम्स द्वारा मरीजों के लिए अनेक सहूलियतें
73 मरीजों का डायलेसिस निःशुल्क, 73 की एंजिओग्राफी में बड़े पैमाने पर छूट
अमरावती/दि.1-पश्चिम विदर्भ के सबसे बड़े सभी सुविधायुक्त अत्याधुनिक हॉस्पिटल रेनबो इंन्स्टिट्युट ऑफ मेडिकल साइन्स रिम्स में 73 वां गणतंत्र दिवस डॉ. चंद्रकांत राठी के हाथों व डॉ. श्याम राठी की प्रमुख उपस्थिति में उत्साह के साथ मनाया गया.
73 वां गणतंत्र दिन बड़े उत्साह के साथ भारतभर में मनाया जा रहा है. इस निमित्त समाज के प्रति अपना सामाजिक दायित्व पूर्ण करने के उद्देश्य से मरीजों के लिए 73 वें गणतंत्र दिवस निमित्त 73 मरीजों का डायलेसिस पूरी तरह निःशुल्क करने के साथ ही 73 मरीजों की एंजिओग्राफी में बड़े पैमाने पर छूट दी जाएगी. वहां 73 वें गणतंत्र दिन निमित्त प्रत्येक गुरुवार की सुबह 11 से 12 बजे तक गरीब व जरुरतमंद मरीजों की निःशुल्क जांच की जाएगी. इसके साथ ही मरीजों की सुविधा हेतु रविवार की सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक अस्थिरोग तज्ञ, स्त्रीरोग तज्ञ, बालरोग तज्ञ, दंत चिकित्सक व फिजीशिएन अपनी सेवा रविवार को भी देंगे.
पश्चिम विदर्भ के सबसे बड़े व सभी सुविधायुक्त रिस्म अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवा का 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. इस एक वर्ष में करीबन 50 हजार मरीजों को सफल स्वास्थ्य सेवा दी गई वहीं 1500 कोरोना मरीजों पर उपचार किया गया. 200 से अधिक कोरोना पीड़ित व अतिगंभीर गर्भवती महिलाओं की प्रसूति सफलतापूर्वक की है. साथ ही 1000 अत्यंत कठिन शस्त्रक्रिया, 700 एंडिओप्लास्टी, 35000 बाह्य मरीजों पर उपचार, 800 मरीजों का डायलेसिस, 2500 से अधिक आयसीयू मरीज, 250 एनआयसीयू मरीजों पर सफल उपचार किया गया.
मरीजों के उचित निदान हेतु आवश्यक सीटीस्कॅन व एमआरआय विभाग के करीबन 5 हजार मरीजों की जांच की गई. ऐसे इस सभी सुविधायुक्त अत्याधुनिक हॉस्पिटल में अब कॅशलेस सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही कोरोना काल में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्तियों ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्यक करानी चाहिए. वहीं जिन्हें पहले ही कुछ बीमारी है, ऐसे मरीजों के लिए अब रिम्स में अलग-अलग बीमारियों पर विविध हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसका लाभ लेने की विनती रिम्स के अध्यक्ष डॉ. श्याम राठी ने की है.
उत्साहपूर्वक संपन्न हुए गणतंत्र समारोह में रिम्स अस्पताल के डॉ. राम अवतार सोनी, डॉ. कल्पना राठी, डॉ, प्रसन्न राठी, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. स्नेहल राठी, डॉ. नितीन जयस्वाल, डॉ. पूनम राठी, डॉ. विभूती बूब, डॉ. आनंद अग्रवाल, डॉ.प्रतिमा सारडा, डॉ.क्षितिज शर्मा व रिम्स हॉस्पिटल के संपूर्ण कर्मचारी उपस्थित थे.