अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खर्च का लेखाजोखा 74 लोगों ने किया प्रस्तुत

86 उम्मीदवार अभी भी उपस्थित नहीं हुए

* 19 दिसंबर को होगी चुनावी खर्च बाबत निरीक्षक द्वारा अंतिम जांच
* 8 निर्वाचन क्षेत्र में 160 उम्मीदवार थे चुनावी मैदान में
अमरावती/दि. 10 – विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुए खर्च का अंतिम हिसाब प्रस्तुत करने के लिए अभी भी 86 उम्मीदवार खर्च संनियंत्रक कक्ष के पास नहीं पहुंचे है. जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इस वर्ष 160 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा था. इसमें से अब तक केवल 74 उम्मीदवारों ने ही खर्च का हिसाब प्रस्तुत किया है. इन सभी उम्मीदवारों को 17 दिसंबर तक चुनावी खर्च का हिसाब प्रस्तुत करने की सूचना दी गई है.
चुनाव आयुक्त द्वारा नियुक्त किए गए खर्च विषयक निरीक्षक की उपस्थिति में 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला कचहरी में बैठक ली जानेवाली है. इसके लिए वरिष्ठ सनधी अधिकारी डॉ. वेंकन्ना तेजावत और एड. उमा माहेश्वरी 17 दिसंबर को ही अमरावती पहुंचनेवाले है. उनके द्वारा सभी उम्मीदवारों के खर्च का हिसाब देखा जाएगा. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को 40 लाख रुपए की मर्यादा दी गई थी. इस कारण नामांकन दाखिल करने के बाद मतगणना तक संपूर्ण खर्च इस मर्यादा के भीतर पूर्ण करना उन्हें आवश्यक था. विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान लिया गया था. पश्चात 23 नवंबर को मतगणना हुई और चुनाव नतीजे घोषित किए गए. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 26, धामणगांव रेलवे में 24, अमरावती और अचलपुर में प्रत्येकी 22, मोर्शी में 19, दर्यापुर और तिवसा में प्रत्येकी 16 और मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 15 ऐसे कुल 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिले के कुल उम्मीदवारों में 20 महिलाओं का भी समावेश था. इन सभी महिला उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान किए खर्च का अंतिम हिसाब प्रस्तुत करना पडेगा. अंतिम लेखाजोखा प्रस्तुत करने के लिए चुनाव नतीजे के बाद एक माह की अवधि दी जाती है. इसके मुताबिक चुनाव आयोग ने 19 दिसंबर अंतिम तिथि निश्चित की है. प्रशासन की तरफ से चुनाव अवधि में भी प्रत्येक उम्मीदवारों की तरफ से तीन बार खर्च का लेखाजोखा मंगवाया गया था. वह सरकारी यंत्रणा के जरिए देखा गया. पश्चात अब अंतिम हिसाब 19 दिसंबर की बैठक में देखा जानेवाला है.

* 5 और 10 हजार की डिपॉजिट रकम
प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के वैध वोट का छठवां हिस्सा यानी एक षष्ठांश वोट मिलनेवाले उम्मीदवार को डिपॉजिट रकम वापस मिल सकती है. नामांकन दाखिल करते समय खुले प्रवर्ग के उम्मीदवारों को 10 हजार रुपए और आरक्षित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए डिपॉजिट रकम देनी पडी थी. यह रकम वापस मिलने के लिए पात्र केवल 17 उम्मीदवार है. इसमें विजयी 8 विधायक और शेष 9 पराजित उम्मीदवारों का समावेश है.

* 17 दिसंबर तक हिसाब प्रस्तुत करने की सूचना
सभी उम्मीदवारों को 17 दिसंबर अंतिम तिथि ठहराकर दी गई है. इस कारण खर्च के प्रस्तुतिकरण के लिए आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार भागदौड कर रहे है. अब तक 74 उम्मीदवारों ने खर्च प्रस्तुत किया है. शेष 86 उम्मीदवारों का खर्च आना बाकी है. आगामी कुछ दिनों में इसे गति मिलेगी.
– विजय देशमुख, उपसंचालक तथा खर्च विषयक नोडल अधिकारी, अमरावती.

Back to top button