अमरावती

राणी सतीदादी का 740 वां जन्मोत्सव 12 नवंबर को

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अमरावती/दि.9 – राणी सतीदादी का 740 वां जन्मोत्सव 12 नवंबर को कार्तिक शुल्क नवमी के दिन समाज बंधुओं व्दारा धूमधाम से मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य में रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में दोपहर 12.30 बजे से दादी का मंगलपाठ किया जाएगा. हर साल की तहर इस साल भी राणी सती का जन्मोत्सव समाज बंधुओं व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर धूमधाम से मनाया जाएगा.
मंगलपाठ के साथ दादीजी को छप्पनभोग प्रसाद अर्पित किया जाएगा और इस अवसर पर सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा परिधान करते हुए तथा पुरुष सफेद वस्त्र धारण कर उपस्थित रहेंगे. पुना की मीनु पोद्दार व संजय पारख की सुमधुर वाणी में मंगलपाठ होगा. इस अवसर पर शामिल 151 भाविकों को दादीजी के आर्शीवाद स्वरुप भेंट दी जाएगी. जन्मोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का आहवान समाजबंधुओं से सतीधाम मंदिर संस्थान व्दारा किया गया है.

Back to top button