अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संभाग के 74,689 विद्यार्थी फर्स्ट क्लास

कक्षा 12 वीं के नतीजे का आकलन

* 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्राविण्य
अमरावती/दि.22 – कक्षा 12 वीं के राज्य बोर्ड द्वारा कल घोषित परिणाम में स्पष्ट है कि, विद्यार्थी अपने करियर को लेकर सचेत है. कक्षा 12 वीं उनके विद्यार्थी जीवन को महत्वपूर्ण मोड देने वाली परीक्षा होती है. इसलिए न केवल संभाग का 93 प्रतिशत के साथ नतीजा बेहतर रहा, बल्कि 74,689 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इसे लेकर शिक्षा जगत के जानकारों से अमरावती मंडल ने चर्चा की तो उन्होंने करियर अवेेयरनेस और उपलब्ध सुविधाओं की बात कही.
* 22,756 को डिस्टींगशन
उल्लेखनीय है कि, संभाग के 5 जिलों के नतीजे बेहतर रहे है. 1,32,840 विद्यार्थियों ने कक्षा 12 वीं बोर्ड की वैतरणी पार कर ली है. उनमें भी 22,756 विद्यार्थी अनेक विषयों में प्राविण्य के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. जिससे वे मनचाही शाखा में जाने के लिए तैयार हैं. बता देें कि, संभाग मेें वाशिम तक नतीजा बेहतर रहा है. यह भी उल्लेखनीय है कि, तृतीय श्रेणी में पास होने वाली विद्यार्थियोें की संख्या दिनोंदिन कम हो रही है. इस बार 11,224 विद्यार्थी पास श्रेणी के रहे. वहीं द्वितीय श्रेणी में 46,927 छात्र-छात्राओं ने एक्झाम उत्तीर्ण की है.
* क्या कहते हैं जानकार
शिक्षा जगत में तेजी से बदलाव हो रहे है. पढाने की नई तकनीक और देश में नई शिक्षा नीति भी लागू हो रही है. ऐसे में शिक्षा क्षेत्र के जानकार अच्छे परीक्षाफल के लिए विद्यार्थियों की अपनी पढाई के प्रति फोकस और लगन के साथ-साथ उपलब्ध साधनों का भी उल्लेख करते हैं. इन जानकारों का कहना है कि, ढेर सारे कोचिंग क्लासेस उपलब्ध है. एक-एक विषय पर ध्यान दिया जा रहा है. अभिभावक एक-एक सब्जेक्ट के लिए हजारों की फीस अदा कर रहे हैं. इससे भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक विषयों में आउट ऑफ या अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं.
* छात्राएं भी जागरुक
विद्यार्थियों की करियर को लेकर अवेयरनेस का फर्क पडा है. छात्राएं भी विविध क्षेत्र में आगे बढने के लिए पढाई पर फोकस कर रही है. इसी का नतीजा है कि, पास के प्रतिशत के साथ-साथ गुणवत्ता सूची में भी छात्राओं का बेालबाला है.

जिला            प्राविण्य    फर्स्ट क्लास
अकोला          3,581        9,255
अमरावती      3,171        10,321
बुलढाणा        6,697        13,338
यवतमाल      3,319        11,014
वाशिम          5,988        8,005
कुल              22,756      51,933

Related Articles

Back to top button