अमरावती

कुलगुरु पद की रेस से 75 आवेदन बाहर!

40 प्रत्याशियों के नामों मेंं से होगा किसी एक का चयन

अमरावती/दि.9– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के 9 वें कुलगुरु पद हेतु कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें से करीब 75 आवेदनों को पडताल के बाद रेस से बाहर कर दिए जाने की जानकारी है. वहीं अब 40 उम्मीदवारों के आवेदनों पर कुलगुरु पद हेतु विचार किया जाएगा, ऐसी जानकारी है. जिसके चलते कुलगुरु पद हेतु प्रत्याशियों के आवेदन में नियम व शर्तों तथा शैक्षणिक पात्रता की जांच की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक विगत 4 दिसंबर को पुणे में कुलगुरु चयन समिति की पहली बैठक संपन्न हुई. जिसमें कुलगुरु पद हेतु प्राप्त सभी आवेदनों की पडताल की गई. अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु पद हेतु राज्य सहित अन्य राज्यों से भी आवेदन प्राप्त हुए है. जिसके तहत दिल्ली व मध्यप्रदेश के शिक्षाविदों की ओर से मिले आवेदनों का समावेश है. ऐसे में राज्य सरकार ने अमरावती विद्यापीठ के नये कुलगुरु का चयन करने हेतु 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिसके अध्यक्ष पद पर आईआईटी कानपुर के डॉ. संजय धांडे व सदस्य पद पर एसवीएनआईटी (सूरत) के डॉ. अनुपम शुक्ला, लखनउ विद्यापीठ के डॉ. मनोज दीक्षित तथा नोडल अधिकारी के तौर पर शासकीय अभियांत्रिकी कॉलेज (पुणे) के डॉ. सुजित परदेशी का समावेश है.

* विद्यापीठ में हो सकता है सोशल इंजिनियरिंग का प्रयोग
अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु पद हेतु कई शिक्षाविद इच्छू है. इसमें से कुछ इच्छूकों द्वारा ‘परिवार’ के जरिए तथा कुछ के द्वारा राजनीतिक दृष्टि से फिल्डिंग लगाई जा रही है. परंतु कुलगुरु पद पर योग्य व्यक्ति विरोजमान हो, इस हेतु वरिष्ठ स्तर से सोशल इंजिनिअरिंग का प्रयोग चलाया जा सकता है, ऐसी जानकारी सामने आयी है.

Related Articles

Back to top button