अमरावती/दि.15– जिले में 75 शिशुओं का जन्म 2024 इस लीप वर्ष के 29 फरवरी को हुआ. कई अभिभावकों ने इसको लेकर खुशी व्यक्त की है. विशेष बात यह है कि, उनके बालक का पहला जन्मदिन सीधे तारीख नुसार चार साल से यानी 29 फरवरी 20238 को आएगा.
इस बार 2024 यह लीप वर्ष है. इसलिए फरवरी महीना 29 दिन का था. चार में एकही बार यह दिन आता है. इसलिए इस दिन जन्मे शिशुओं के माता-पिता तथा परिवार की खुशियां दोगुनी हो जाती है. 29 फरवरी को पैदा होने वाले कुछ बालकों के अभिभावक साल की प्रतीक्षा न करते हुए उनका जन्मदिन 28 फरवरी को अथवा 1 मार्च को मनाते है.
* लडकों की संख्या अधिक
जिले में 29 फरवरी को 75 बालक जन्मे. जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने दी जानकारी के अनुसार 29 फरवरी को सिजर व नॉर्मल प्रसुति में 40 लडकों का जन्म हुआ है. लडकियों की अपेक्षा लडकों की संख्या सर्वाधिक है. इस दिन 35 लडकियों का जन्म हुआ. लीप वर्ष में लडकी का जन्म यह कई परिवारों के लिए खुशी देने वाला रहा.
* डफरीन में 25 बालकों का जन्म
जिले में 29 फरवरी को 75 बालकों का जन्म हुआ. इसमें सर्वाधिक बालकों का जन्म जिला महिला अस्पताल (डफरीन) में हुआ है, यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. यहां पर कुल 25 बालक जन्मे. जिनमें 14 लडके और 11 लडकियों का समावेश है.
* लीप वर्ष चार साल में एक बार
पृथ्वी की सूर्य के आसपास फेरी 365 दिनों में पूरी होती है. जिसे एक साल कहा जाता है. वैसे देखा जाए तो पृथ्वी को सूर्य के आसपास घूमने के लिए 365.25 दिन का समय लगता है. इस अधिक के दिन का अंतर भरने के लिए चार साल में एक दिन का समावेश साल में किया जाता है. इसलिस चार साल में फरवरी माह 29 दिनों का होता है.
जिला महिला अस्पताल में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं प्रसुति के लिए आती है. 29 फरवरी को 25 महिलाओं की प्रसुति हुई. इनमें 14 लडके और 11 लडकियों जन्म हुआ है.
-डॉ. विनोद पवार, चिकित्सा अधीक्षक,
डफरीन