बेलोरा विमानतल के लिए केंद्र से ७५ करोड रूपये मंजूर
सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे सफल
अमरावती/ दि.१ – बेलोरा विमानतल के लिए केंद्र सरकार ने ७५ करोड रूपयों की निधी मंजूर की है. जिसके संदर्भ में विगत दिनों ही केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजा है.
बता दें कि, सांसद नवनीत राणा ने बेलोरा विमानतल के लिए लोकसभा में आवाज उठाने के साथ ही इस विमानतल के काम की गति बढाने हेतु निधी की मांग की थी. साथ ही नागरी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बेलोरा विमानतल के लिए जल्द से जल्द निधी उपलब्ध कराये जाने का निवेदनवाला पत्र दिया था. सांसद नवनीत राणा द्वारा की गई इस मांग को प्राधान्यक्रम देते हुए नागरी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिङ्क्षधया ने उडान योजना अंतर्गत ७५ करोड रूपये की निधी बेलोरा विमानतल के लिए मंजूर की और इस संदर्भ में विगत १८ अक्तूबर को ही एक पत्र सांसद नवनीत राणा को भेजा. इस पत्र में बेलोरा विमानतल पर इससे पहले किये गये कामों तथा रकम से संबंधित उपयोगिता पत्र भारतीय विमान प्राधिकरण के पास भेजने का निर्देश राज्य सरकार को दिया गया है.
इस संदर्भ में विधायक रवि राणा ने कहा कि, सांसद नवनीत राणा ने केंद्र सरकार की ओर से इतनी बडी निधी मंजूर करवायी है. वहीं अब विधानसभा सदस्य होने के नाते वे राज्य सरकार के पास उपयोगिता प्रमाणपत्र देने के लिए आवश्यक प्रयास करेंगे.