अमरावती

75 करोड सूर्यनमस्कार से राष्ट्रवंदना का संकल्प

विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग का उपक्रम

अमरावती/ दि.12– केंद्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग, इसी तरह राष्ट्रीय योगासन, स्पोटर्स फेडरेशन व्दारा देश के सभी विद्यापीठ व संलग्नित महाविद्यालय में 75 करोड सूर्यनमस्कार करने के उपक्रम को चलाने का आह्वान किया गया था. इस उपक्रम में विद्यापीठ के विभिन्न विभाग के पदवी, पदवीका अभ्यासक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों का सक्रीय सहभाग हो, ऐसी कुलगुरु की अपेक्षा है. इसपर विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग, क्रीडा शारीरिक विभाग और प्रशासकीय विभाग की ओर से संयुक्त रुप से यह उपक्रम चलाया जा रहा है.
विभाग में प्रवेशित विद्यार्थियों को www.75corersuryanamskar.com इस वेबसाइड का अवलोकन कर वेबसाइड पर व्यक्तिगत पंजीयन कराने की सूचना दी गई है. आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की ओर से गुगल लिंकhttps://forms.gle/ZfyrpUt9657SmNZz7 का अवलंब कर आवेदन भरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. 7 जनवरी से 7 फरवरी 2022 तक 21 दिन प्रतिदिन 13 सूर्यनमस्कार की प्रैक्टीस विद्यार्थियों को उनके सुविधाजनक स्थान पर सुबह के वक्त करना है. इस दौरान फोटो वीडियो, अपने फेसबुक, ट्वीटर पर अपडेट करना है. ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी इस उपक्रम में भाग लेकर सहयोग करे, ऐसा आह्वान डॉ.श्रीकांत पाटील ने किया है. अधिक जानकारी के लिए प्रा.रवाले 7972324188, प्रा.इखार 9518373942, प्रा.मोरे 9620719221, प्रा.परडीकर 9673120930, प्रा.पवार 8390889642 से संपर्क साध सकते है, ऐसा भी आह्वान किया गया.

Back to top button