अमरावती

हव्याप्र मंडल में 75 करोड सूर्यनमस्कार का संकल्प पूर्ण

राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन व पतांजलि योगपीठ का आयोजन

अमरावती/दि.1 – स्थानीय हव्याप्र मंडल में देश के 75 वें अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय योगासन स्पोर्टस फेडरेशन, पंताजलि योगपीठ व गीता परिवार व्दारा 75 करोड सूर्यनमस्कार का संकल्प पूर्ण किया गया. जिसमें श्री हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन के 2 हजार विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के आर्शीवाद व संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके तथा प्राचार्य डॉ. के.के देबनाथ के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट ऑफीसर विभाग प्रमुख डॉ. सुनील लाबडे ने सहायक प्राध्यापक व योग विभाग के शिक्षक व विद्यार्थियों की मदद से 5 जनवरी से 2 हजार विद्यार्थियों को रोजाना ऑनलाइन व ऑफलाइन पद्धति से सूर्यनमस्कार करवाने में योगदान दिया.
8 जनवरी को संदीप मांदले ने सूर्यनमस्कार को अपने जीवन का अंग बनाकर राष्ट्र निर्मिती में सहभाग लेने का संकल्प विद्यार्थियों को दिलवाया. 26 जनवरी को सूर्य नमस्कार से राष्ट्रवंदना इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सहभाग लिया. विद्यार्थियों को रोजाना सूर्यनमस्कार करवाया जिसमें 5,46,000 सूर्यनमस्कार का योगदान संस्था की ओर से दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रकल्प अधिकारी सुनील लाबडे के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापक नितिन काले, प्रा. संदीप मानले, प्रा. प्रविण अनासने, प्रा. प्रतिक पाथरे, प्रा. विजय गांजरे, प्रा. पुष्पक कोंडे, प्रा. संजय वाघमारे, अंकित स्नेह, ऋषिकेश चकुले, योगेश पालिवाल, वैभव येरणे, पूजा जीरे, व्यंकटेशवर गोटा, समीर शाह ने अथक प्रयास किए.

Back to top button