अमरावती

75 ने किया रक्तदान, मालानी के जन्मदिन पर वरिष्ठ का सत्कार

अग्रसेन भवन में केमिस्ट मित्र परिवार का सुंदर आयोजन

अमरावती/दि.26– केमिस्ट व ड्रगिस्ट असो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी के जन्मदिन पर रॉयली प्लॉट अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में 75 से अधिक चाहनेवालों ने रक्तदान कर युवा मालानी को बधाई दी. उसी प्रकार मालानी ने वरिष्ठ केमिस्ट को यह आयोजन समर्पित किया था. अत: 70 से अधिक वरिष्ठ दवा विक्रेताओं का इस मौके पर स्नेेहिल सत्कार किया गया. कार्यक्रम बहुत ही सुनियोजित एवं सुंदर रहा. सर्वश्री
ठाकुरदास मालानी, दीपक सोमय्या, राजा नानवानी, संजय नानावानी, संजय मालानी, प्रवीण मालानी, महेंद्र भूतडा, रमेश मुरके, प्रकाश केला, जीतेश सोमय्या, संजय बोबडे, प्रवीण देशमुख, सरिता मालानी, पलक मालानी, आंचल मालानी आदि अनेक की उपस्थिति रही. रक्तदान समिति का आज के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहने की बात स्वयं मालानी एवं कार्यक्रम के संयोजक दीपक सोमय्या तथा राजा नानवानी ने कही.
उल्लेखनीय है कि डाकघर की 10 लाख की अपघात बीमा पॉलीसी भी इस समय 60 से अधिक लोगों ने ली. उसका भी शिविर इंडिया पोस्ट के आशुतोष सर व उनके साथियों के सहयोग से इस समय किया गया था.
* बुजुर्गो का ग्रहण किया आशीर्वाद
केमिस्ट असो. के अध्यक्ष सौरभ मालानी के जन्मदिन उपलक्ष्य जिले के अनेक वरिष्ठ केमिस्ट का भावभीना सत्कार किया गया. शॉल और बुके के साथ मोमेंटो से सत्कार के कारण अनेक केमिस्ट प्रभावित हुए. उनमें सर्वश्री हशमत बख्तार, रमेश मुरके, प्रकाश नांदेकर, रमेश किंगरानी, हयात भाई, राजेश खंडेलवाल, विनोद गाडोदिया, अविनाश सुराणा, विनयकांत भूत, मंगलम खाखोलिया, अनिल जाजू, आरिफ भाई, गोकूल आनंदपारा, नरेश कोठारी,ब्रिजमोहन हरकूट, अनिल निचत, सुदेश भेले, हरीश कापडिया, दामोदर कालपांडे, हरीश साधवानी, श्रीनारायण लढ्ढा, कमल डागा, रमण राठी, संतोष कासट, आनंद दहापुते, वनदेवराव मेहरे, प्रदीप जैन, डॉ. दिलीप मोहनानी, दिलीप तोटे, भीमनदास खत्री, अशोक श्रीराव, सुनील गुजर, शैलेश बहादुरे, प्रकाश केला, सुरेंद्र बडनाके, सतरामदास चांदवानी, अमरलाल चांदवानी, महेश मूलचंदानी, प्यारेखां पठान, मोहन लढ्ढा, मीनलमल जेसवानी, पवन भूरिया, शरद उमक, हरीश लुल्ला, अली मुर्तजा कोठावाला, अमनलाल नानवानी, सुनील नरेडी, अशोक नरेडी, राजेंद्र नवाथे, राजू राउल, अण्णा अठाउकर, गिरीश कोठारी प्रफुल लढ्ढा, कैलाश शर्मा, राजेंद्र जैन, अनंत काले, रमेश जाजू, धीरेंद्र अग्रवाल, गंगाधर राउत, रतनलाल गुलालकरी, तिरथदास दिंडोकार आदि अनेक का समावेश रहा.
संचालन राजा नानवानी ने और आभार प्रदर्शन दीपक सोमय्या ने किया. बडी संख्या में केमिस्ट बांधवों की उपस्थिति रही. मालानी ने पहले ही घोषित कर दिया था कि उनका जन्मदिन आदरणीय वरिष्ठ केमिस्टों को समर्पित रहेगा.

 

Related Articles

Back to top button