अमरावतीमहाराष्ट्र

मां ग्रुप नागपुर द्वारा राजकुमार मनोजा सहित 75 प्रशंसक पहुंचे केबीसी में

शुक्रवार 8 नवंबर को प्रसारण

अमरावती/दि.7– कौन बनेंगा करोडपती 16 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोन बनेंगा करोडपती शौ में ऑडियंस के रूप में हिस्सा लेना का मौका मिला. इसका श्रेय नागपुर ग्रुप आफ फ्रेंडस मां एसोसिएशन के संस्थापक सत्तु चांडक और मुंबई निवासी नंदा माहेश्रवरी तथा अमरावती से वालंटियर लकिश पनपालिया एवं शरद नागरिया और उनकी पूरी टीम को जाता है. इनकी टीम द्वारा अलग-अलग शहरों से केबीसी ओडियन्स मंच पर अब तक विभिन्न शहरों से 17 हजार से ज्यादा लोगों को मंच तक पहुंचाया है और आगे भी इस प्रकार उनका कार्य आरंभ है.
मां गु्प द्वारा केबीसी ओडियन्स शौ के लिये अमरावती से लायन राजकुमार मनोजा सहीत जलगांव, वरोरा, मुंबई, ठाणे, बरडोली, सुरत, बारामती, पुणे, नवी मुंबई, माटुंगा, नई दिल्ली, शाहजहांपुर, नासिक, नंदुरबार, अहमदनगर, ईचलकरंजी इत्यादि शहरों से 75 प्रशंसको को 5 नवंबर 24 को शामिल होने अवसर प्राप्त हुआ. इस शौ का प्रसारण शुक्रवार 8 नवंबर को रात 9 बजे सोनी टिवी पर दिखाया जाएगा. केबीसी ओडियन्स शो में महानायक अमिताभ बच्चन ने स्वंय प्रशंसको से मिलकर फोटोग्राफी करवाई व प्रशंसको द्वारा लाये गये फोटो ग्राफ्स व अन्य भेंट स्विकार किये. लायन्स क्लब अमरावती न्यु सिटी के संस्थापक राजकुमार मनोजा ने अमिताभ बच्चन को लायन्स इंटरनेशनल पिन प्रदान की व संगठन के प्रति जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button