वरोरा/दि.31– स्थानीय मांढली नाका चेकपोस्ट पर एक कार से 75 लाख रूपए जब्त किए गये. यह कार्रवाई एसएसटी पथक द्बारा मंगलवार को दोपहर 1 बजे की गई. कार्रवाई के पश्चात पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जब उप कोषागार कार्यालय में जाकर जांच की तब यह रूपए आशापुरी एग्रो इंडस्ट्रीज के बताए गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांढेली स्थित आशापुरी एग्रो इंडस्ट्रीज के व्यवस्थापक संजय शर्मा ने मंगलवार की दोपहर वरोरा की बैंक के 75 लाख रूपए निकाले और रूपए अपनी कार एम.एच. 34 बीएफ 9261 से मांढली की ओर जाने के लिए निकले. दोपहर 1 बजे मांढली स्थित चेकपोस्ट पर चुनाव विभाग के एसएसटी पथक ने जब कार की जांच की तब कार में 75 लाख रूपए पाए गये. पथक द्बारा 75 लाख रूपए और कार जब्त कर उपकोषागार कार्यालय में जमा की गई. सूचना मिलने पर आयकर विभाग के अधिकारी भी उपकोषागार कार्यालय पहुंचे और पाए गये रूपए के संदर्भ में जांच पडताल की. जांच पडताल के पश्चात यह रूपए आशापुरी एग्रो इंडस्ट्रीज के व्यवस्थापक संजय शर्मा को वापस कर दिए गये. यह कार्रवाई उपविभागीय अधिकारी चंद्रा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयोमी साटम, गुट विकास अधिकारी तथा नोडल अधिकारी गजानन मुुंडकर ने की.