अमरावती

अंबा एक्सप्रेस में 75 प्रतिशत एसी

अमरावती मॉडल स्टेशन से हुई कल शाम हुई रवाना

अमरावती/दि.16- अंबा एक्सप्रेस गुरुवार 15 जून से 75 प्रतिशत एसी होकर शाम 7.10 बजे अमरावती मॉडल स्टेशन से रवाना हुई. स्लीपर कोच कम कर एसी कोच बढ़ाने हेतु काफी विरोध हुआ. लेकिन उसका मध्य रेल्वे पर किसी भी प्रकार का परिणाम नहीं हुआ. अंबा एक्सप्रेस अब अमीरों की ट्रेन हो गई है. सर्वसामान्यों की न रहने की प्रतिक्रिया यात्रियों द्वारा व्यक्त की जा रही है.

कुल- 20 कोच, गार्ड कोच-2, एक आगे, एक पीछे, स्लीपर कोच- 2, सामान्य कोच-3, एसी कोच- 13, आधा कोच एसी फर्स्ट क्लास (10 बर्थ), ढाई कोच एसी सेकंड क्लास (टू टायर) व 10 कोच एसी थ्री चायर. (बी 1 टू बी 10).

Related Articles

Back to top button