अमरावती

अमरावती जिले में कपास उत्पादन 75 फीसदी

तुअर पर किसानों की टिकी है उम्मीद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८- कपास बिनने का खर्च प्रति क्विंटल 1 हजार रुपए तक पहूंच गया है. जिससे किसान चिंतीत नजर आ रहे है. वरुड तहसील का राजुरा बाजार कपास के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार कपास उत्पादन में 75 फीसदी कमी आने की संभावना जताई जा रही है.
यहां बता दे कि बीते वर्ष जितने क्षेत्र में कपास की बुआई की गई उतना कपास इस वर्ष घर में नहीं लाया गया है. जिससे कपास उत्पादन में काफी कमी देखने को मिल रही है. वहीं कपास के फुल भी खराब निकलने से कपास का वजन और दर्जा भी घट गया है. प्रति वर्ष कपास बिनने की प्रक्रिया 5 से 6 रुपए प्रति किलो होती थी, लेकिन इस वर्ष कपास बिनने का खर्च प्रति किलों 10 से 14 रुपए तक पहुंच गया है. बोंड इल्ली और फुल खराब होने से इस बार उत्पादन खर्च भी निकाल पाना किसानों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.

Related Articles

Back to top button