75 फीसद हो चुका फसल कर्ज का वितरण
अमरावती/दि.22– किसानों को खरीफ फसलों की बुआई में सहायता प्राप्त हो, इस हेतु फसल कर्ज वितरण को गति देने का आवाहन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा किया गया है. जिसके चलते जिले में अब तक 99 हजार 36 किसानों को 1050.91 करोड रूपये का कर्ज वितरित किया जा चुका है, जो तय लक्ष्य की तुलना में 85 फीसद है. यहां यह उल्लेखनीय है कि, विगत दो वर्षों से कर्ज वितरण का प्रमाण बढ गया है, क्योंकि कर्ज काफी के बाद बैंकों के ‘एनपीए’ में कमी आने की वजह से बैंकों ने कर्ज वितरण को लेकर अपना हाथ खोल दिया है.
* कर्ज वितरण की स्थिति (करोड रूपये)
बैंक लक्ष्य वितरण प्रतिशत
राष्ट्रीयकृत बैंक 761.40 539.55 71
व्यापारी बैंक 66.60 19.32 29
ग्रामीण बैंक 17.00 20.75 122
जिला बैंक 555.00 471.78 85
* गत वर्ष की तुलना में कम हुआ कर्ज वितरण
पिछली बार के खरीफ सीझन में 90 फीसद तक कर्ज वितरण हुआ था. जिसकी तुलना में इस बार 85 फीसद कर्ज वितरण ही हो पाया है. विगत करीब 15 दिनों से चल रही बाढ व बारिश की स्थिति के चलते भी कर्ज वितरण का काम काफी हद तक प्रभावित हुआ है.
जिलाधीश द्वारा लगातार किये जाते फालोअप् की वजह से इस समय तक 85 फीसद कर्ज वितरण हो चुका है और अभी यह प्रक्रिया चल ही रही है. ऐसे में बहुत जल्द शेष किसानों को भी फसल कर्ज वितरित कर दिया जायेगा.
– राजेश लव्हेकर
जिला उपनिबंधक