एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में 2 दिन देख सकेंगे लोग
अमरावती -/दि.13 जमीन पर रंगोली के माध्यम से सुंदर कलाकृति बनाकर नाम कमाने वाली शहर की होनहार तथा अंतर्राष्ट्रीय कलाकार श्रीमति माधुरी सुदा अपने 17 सहयोगियों के साथ मिलकर एक और बडा इवेंट करने जा रही हैं. यह इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर उपलक्ष्य होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, 75 रंगोली उकेरी जाएगी. यह कार्यक्रम गुरुवार 15 सितंबर को सुबह 10 बजे आरंभ होगा. शुक्रवार 16 सितंबर को सुबह 10 बजे मान्यवरों के हस्ते लोकार्पण होगा.
3 युवा सहित 17 कलाकार
श्रीमति माधुरी सुदा इस इवेंट की मुख्य आयोजक हैं. मुधोलकर पेठ के एकवीरा देवी मंगल कार्यालय में रंगोली उकेरी जाएगी. जिसमें बतौर कलाकार नेहा राठी, मनीषा भूतडा, काजल साबू, शुभी केला, अंजली खत्री, शीतल पटेरिया, कल्याणी मंत्री, रुपाली गायकवाड, दीप्ति करवा, सोनाली पाटील, पूजा करवा, प्रगति सुदा, सुभम सुदा, पंकज देशपांडे, शुभम गायकवाड, सागर विश्वकर्मा भी सहभागी होगे. इवेंट मैनेजर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, रंगोली प्रदर्शनी शुक्रवार और शनिवार 16-17 सितंबर को अमरावती वासियों के दर्शनार्थ खुली रहेंगी. शुभम ऑर्ट क्लासेस इससे पहले भी रंगोली बनाने में कीर्तिमान रच चुका हैं. जिला स्टेडिअम पर महारंगोली बनाई गई थी. जिसे रिकॉर्ड बुक ने दर्ज किया.