अमरावती

रोजगार मेले में जिले के 75 विद्यार्थियों का चयन

हायर एमप्लाइंसेस कंपनी में जॉब के लिए रवाना

अमरावती/दि.26 – अमरावती जिला व्यवसाय व प्रशिक्षण कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तथा मूलभूत प्रशिक्षण व अनुशामिक सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में जिले के 75 आयटीआय व एमसीवीसी विद्यार्थियों का हायर एमप्लाइंसेस कंपनी व्दारा चयन किया गया. जिसमें वे कल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के परिसर से विशेष बस व्दारा कंपनी में जॉब के लिए रवाना हुए.
पुणे के राजनगांव स्थित हायर एमप्लाइंसेस कंपनी व्दारा जिले के एमसीवीसी उत्तीर्ण 18 तथा आयटीआय उत्तीर्ण 57 इस प्रकार 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. आयटीआय प्राचार्य, निदेशक व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चयन किए गए विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थी विशेष बस व्दारा रवाना हुए. जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी कमलाकर विसाले के मार्गदर्शन में रोजगार भर्ती मेले का ऑनलाइन आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर सहायक संचालक नरेंद्र येते, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की प्राचार्या मंगला देशमुख, बीटीआरआय के साहायक प्रशिक्षणार्थी सलाहगार मनीषा गुढे, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य पुरुषोत्तम कुमरे, निरीक्षक संजय बोरकर, शासकीय तंत्र माध्यमिक शाला के शिक्षक प्रशिक्षण अधिकारी सदानंद गावंडे, प्रा. पूनम मुगदल, प्रा. देशमुख, प्रा. सुरेश बेदरकर, प्रा. योगेश गहलोद, रोजगार समिति निदेशक समन्वयक प्रा. सुधर्म हांडे सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button