* खाते में जमा हो रहे पैसे
अमरावती/दि.5- गत जनवरी से मई दौरान प्रदेश के विभिन्न भागों में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी के कारण किसानों के नुकसान को देखते हुए राज्य शासन ने सहायता जारी की हैं. जिले के 75326 किसानों के लिए 167 करोड 83 लाख रुपये स्वीकृत हुए है. जिले को निधी प्राप्त हो गया है. शीघ्र किसानों के खाते में रकम जमा होने की जानकारी प्रशासन ने दी.
49 हजार हेक्टेयर में नुकसान
बेमौसम बारिश के कारण 49367 हेक्टेयर में खेती बाडी और फलोत्पादन का 33 प्रतिशत नुकसान हो गया था. धारणी, चिखलदरा, धामनगांव तहसीलों में 9644 किसानों का 4336 हेक्टेअर फसलों का नुकसान हुआ. शासन से क्षतिपूर्ती के रुप में 11 करोड 86 लाख रुपये की मांग गत 26 मार्च को की गई थी.मई माह में बेमौसम बारिश ने मोर्शी, नांदगांव, भातकुली, तिवसा, अंजनगांव तहसीलों में खेती किसानी का नुकसान किया.
जिलाधीश के आदेश पर पंचनामे
बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के पंचनामे का आदेश जिलाधीश ने दिया था. उपरांत दो चरणों में 167 करोड की सहायता की मांग राज्य शासन से की गई. सरकार ने गत 3 अगस्त को 167 करोड फंड मंजूर कर जिले को भेज दिया हैं. पिडीत किसानों के खाते में रकम जमा होना शुरू हो गई है.