राज्य में 75 हजार हे. को बेमौसम बारिश का फटका
बुलढाना जिले में सर्वाधिक नुकसान, ओलावृष्टी से रबी फसल बनी मिट्टी
अमरावती/दि.29– विगत सोमवार की रात व मंगलवार को राज्य के उत्तर मध्य महाराष्ट्र, इसी तरह पश्चिम विदर्भ के 9 जिलों में बडी मात्रा में ओलावृष्टी हुई. इस ओलावृष्टी के कारण लगभग 75 हजार हे. में रबी की फसल का नुकसान होने की प्राथमिक जांच कृषी विभाग की ओर से जताया जा रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान बुलढाना जिले में 21 हजार 768 हे. की फसल का हुआ है. इसी के साथ जलगांव जिले में लगभग 18 हजार से अधिक हे. में नुकसान पाया गया.
राज्य के नाशिक, धुले, जलगांव, जालना, अकोला, अमरावती, बुलढाना, वाशिम व यवतमाल इन जिलो में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टी ने रबी की फसल का बडा नुकसान किया है. जिसमें गेंहू, हरभरा, कापस, तुअर, संतरा, मोसंबी, केला इन फसलों समावेश है, बुलढाना जिले में 21 हजार 768 हे. फसल का नुकसान हुआ है. साथ ही जलगांव जिले में 18 हजार 876 हे. पर फसलों का नुकसान हुआ है. अकोला में 17 हजार 69 हे. फसल का नुकसान हुआ है. जालना जिले में 11 हजार 95 हे. रबी फसल का बडा नुकसान होने की जानकारी है.
जिला तहसील बाधित क्षेत्र
नाशिक नांदगांव 54
जलगांव चोपडा,पचोरा, चालीसगांव, अमलनेर, 18,876
भडगांव, धरणगांव
धुले धुले 220
जालना जाफराबाद, भोकरदन 11,095
अकोला मुर्तिजापूर, तेल्हारा 17,069
अमरावती धारणी, चिखलदरा 2,278
बुलढाणा बुलढाणा, खामगांव, नांदुरा, जलगांव, जामोद, 21,768
संग्रामपुर, लोणार, देऊलगांव राजा,
सिंदखेड राजा
वाशिम तीन तहसील 3,014
यवतमाल 1 तहसील 450