आवारा जानवरों के मालिक की ओर से ७५ हजार रूपये वसूल
पशु वैद्यकीय विभाग की उल्लेखनीय कार्रवाई

अमरावती/दि.२४– अमरावती महानगपालिका क्षेत्र के रिंगरोड के खेत में २५ आवारा जानवरों ने किसान की फसलों का बड़े प्रमाण में नुकसान करने के संबंध में विभाग में शिकायत प्राप्त हुई है. उस अनुसार पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम के आदेशानुसार स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज कल्याणकर के मार्गदर्शन में आवारा जानवर पकड़ने की कार्रवाई की गई. जानवर मालिक की ओर से पशु विभाग द्वारा २२ दिसंबर को ७५ हजार रूपये जुर्माना वसूला गया. इस संदर्भ म ें मा. आयुक्त प्रशांत रोडे ने अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में आवारा जानवर मालिक को आवाहन किया है कि आवारा जानवर रास्ते पर न छोड़े. रास्ते पर आवारा जानवर दिखाई देने पर जानवर जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.