अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

43 के लिए 75 ने नामांकन उठाए, एक ने पर्चा भरा

नामांकन उठाने के पहले ही दिन इच्छुक उम्मीदवारों की भीड उमडी

तगडा पुलिस बंदोबस्त, राणा व अडसुल की ओर से नामांकन उठाए गए

अमरावती/दि.28– अमरावती लोकसभा सीट के लिए आज नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. नामांकन पर्चा उठाने के पहले ही दिन आज 43 उम्मीदवारों के लिए कुल 75 नामांकन पत्र उठाए गए जबकि 1 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. कर्नाटक के किसी व्यंकटेश्वरा महास्वामीजी उर्फ दीपक ने भारतीय जनता पार्टी के नाम पर नामांकन भरा है. आज चुनाव की अधिसूचना जारी हुई और 4 अप्रेल तक उम्मीदवारी के लिए नामांकन भरा जा सकता है. 5 अप्रेल को उम्मीदवारी नामांकन की जांच होगी तथा 8 अप्रेल आवेदन वापस लेने की अंतिम तारीख है.

आज जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार के पास व्यंकटेश्वरा महास्वामीजी उर्फ दीपक ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दीपक ने खुद को भाजपा के उम्मीदवार के रुप में पर्चा भरा है. दीपक का पता बालाजी मंदिर के पास चांचलगांव जिला विजयपुरा, कर्नाटक बताया गया है.

आज सुबह 11 बजे नामांकन उठाने और पर्चा भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. प्रक्रिया प्रारंभ होते ही नामांकन पर्चा उठाने वालों की भीड दिखाई दी. नवनीत राणा की ओर से नामांकन पर्चा लेते समय एड. चंद्रशेखर डोरले तथा जीतु दुधाने व विनोद गुहे, एड. दीप मिश्रा प्रमुखता से उपस्थित थे. इसके अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के जिला प्रमुख निशांत हरणे ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कैप्टन अभिजीत अडसुल के नाम पर नामांकन पर्चा उठाया. कॉग्रेस के पदाधिकारी पंकज मेश्राम ने भी नामांकन फार्म खरीदा.

आज सुबह से ही जिलाधिकारी कार्यालय के महसूल भवन में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही आसपास पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया था. कल शुक्रवार व रविवार को प्रशासनिक छुट्टी रहने के चलते इन दो दिनों में नामांकन पर्चा उठाने व भरने का कार्य बंद रहेगा. नामांकन पर्चे का शुल्क 100 रुपये रखा गया है, जबकि नामांकन पर्चा दाखल करते समय 12 हजार 500 रुपये देने होगे. पर्चा उठाने और भरते समय केवल पांच लोग ही उपस्थित रह सकते है.


चुनाव की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे के तहत चलाई जा रही है और प्रक्रिया जिस सभागृह में जारी है वहां से 100 मीटर के घेरे में बैरेकेटिंग लगाई गई है. चुनाव आयोग ने इस लोकसभा चुनाव के लिए रजिस्टर्ड राजनितिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह छोडकर कुल 190 चुनाव चिन्ह दिए है.

पहले दिन फार्म उठानेवाले प्रत्याशियों के नाम

अनुसूचित जाति के व्यक्ति हेतु आरक्षित अमरावती लोकसभा क्षेत्र से पहले दिन 43 उम्मीदवारों ने 75 नामांकन खरीदे. नामांकन खरीदनेवाले उम्मीदवारों में सांसद नवनीत राणा, डॉ. राजीव जामठे, संजय रामकृष्ण गव्हाले, वासुदेव वानखडे, दिगंबर वामनराव धमल, राहुल मोहोड, क्रांतिवीर मानकर, संतोष कोल्हे, प्रदीप महाजन, सुरेश पुंडलिक मेश्राम, बलवंत वानखडे, आनंदराज आंबेडकर, रवि वानखडे , सुरेश मारोती मेश्राम, मनोज उर्फ गुड्डू इंगले, नीतेश तायडे, सूरज कांबले, सुमित्रा गायकवाड, संजय पिंजरकर, अविनाश धनवते, एड. राजू जामनेकर, अनिल ढवरे, पुरूषोत्तम भजगवर, अतीश मोहोड, अमोल खोडे, राजेश खडे, मीनाक्षी कडू, गाजी अयोद्दीन जहीर अहमद, नरेंद्र मोंढे, अरूण वानखडे, व्यंकटेश्वर महा स्वामी जी, सागर गवई, संजय महाजन, विवेक हिवराले, विजय विल्हेकर, तात्यासाहब मेश्राम, कैप्टन अभिजीत अडसूल, प्रफुल्ल वाकोडे, भाउराव वानखडे आदि का समावेश हैं.

कैसे कैसे चुनाव चिन्ह!

चुनाव चिह्नों में एसी, अलमारी, सफरचंद, फूलगोभी, सीसीटीवी, चेन, चक्की, चपाती रोलर, केक, दुर्बिन, बटुआ, बिस्कीट, गैस का चूल्हा, मटर, कांच का गिलास, कलम की नीब, सात किस्मों के पेनड्राइव, पेन स्टैंड, सॉक्स, सोफा, अंगुर, स्वीच बोर्ड, त्रिभुज, शटर, सितारे, स्लेट, साबुनदानी, सीटी, कैची, स्टम्प, लिफाफा, नेलकटर, कुआं, सिरिंज, ब्लैक बोर्ड, किचन सिंक, टायर, टाइप मशीन, स्टैथोस्कोप, पायलीन, छडी, दीवार खुटी, खिडकी, स्टैपलर, टूथब्रश, टूथपेस्ट, तुरटी, टॉफियां, भालाफेक, हेलमेट, चाय की केटली, प्रेशर कुकर, टेलिविजन, हांडी, मेज, कूलर, डम्बल्स, कूडादान, बाल्टी,ब्रश, ब्रेड टोस्टर, ईंट, बेंच, साइकिल पंप, बैट, गुब्बारा, चिमनी, कैरम बोर्ड, शिमला मिर्च, बॉक्स, डबल रोटी, एक्सटेंशन बोर्ड, गन्ना व किसान, टाई, पैंट, मूंगफली, कढाई, नूडल्स कटोरा, टयूबलाइट, वैक्यूम क्लिनर, तरबूज, गैस सिलेंडर, फ्रॉक, लैपटॉप, कुंडी, लाइटर, कान की बालियां, भिंडी, लेडिज पर्स, कैरम, कैमरा, फूटबॉल, ब्रीफकेस, बैटरी टॉर्च, मोतियों का हार, चूडी, हाथगाडी, हेडफोन, हॉकी व बॉल, पेट्रोल पंप, फोन चार्जर, प्रेस, अद्रक, नाशपाती, कार्पेट, लेटर बॉक्स, माईक, नारियल फार्म, कम्प्यूटर, शतरंज बोर्ड, टीवी रिमोट, प्रेशर कुकर आदि 190 चुनाव चिह्नों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button