अमरावती/दि.8 – जेसीआई अमरावती गोल्डन और टाईम्स एन्स्टिट्यूट द्बारा वैश्विक स्वास्थ्य पर्व पर स्थानीय देवरणकर नगर स्थित टाईम्स इन्स्टिट्यूट में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया. इस शिबिर मेें 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर स्वास्थ्य दिवस मनाया. सभी रक्तदाताओं का जेसीआई अमरावती गोल्डन के अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर और टाईम्स इन्स्टिट्यूट के डायरेक्टर रितेश मुंधडा ने अभिनंदन कर रक्तदाताओं का आभार माना.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रकल्प प्रमुख लक्ष्मीकांत भद्रा, कल्पेश लढा ने महत प्रयास किये. कार्यक्रम में जेसीआई अमरावती गोल्डन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम झंवर, ज्ञानेश्वर काले, अपर्णा ठाकरे, प्रिति जाजू, नम्रता पावडे, रंजित पावडे, शुभम करेसिया, अनुराग जाजू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टाईम्स इन्स्टिट्यूट के रिंकू अग्रवाल, अक्षता दाहे, सेजल पातुर्डे, कार्तिक ठाकरे, अंजली कुमावत, तानिया मुंडे, विवेक लोखंडे, संजिवनी गुप्ता आदि का योगदान रहा. इस शिबिर में रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की डॉ. निकीता टैर, प्राजक्ता गुल्हाणे, दिनेश चापडे, अमित हरणे, यश सुंदरकर, अमोल टेटू ने सेवा दी. विश्व स्वास्थ्य दिन पर आयोजित इस रक्तदान शिबिर में सभी ने सराहना की.