75 वर्षीय महिला मरीज के बे्रन ट्यूमर का ऑपरेशन सफल
हेडगेवार अस्पताल के डॉ. बेले ने की सफल शल्यक्रिया
अमरावती/दि.1 – अकोला जिलांतर्गत तेल्हारा निवासी 75 वर्षीय महिला को विगत कुछ दिनों से सिरदर्द और थकान की समस्या होने के साथ ही शरीर के दाये हिस्से में निष्क्रियता महसूस हो रही थी. ऐसे में इस महिला के परिजनों ने उसे इलाज हेतु अमरावती स्थित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल एवं भाराणी आईसीयू में डॉ. अभिजीत बेले को लाकर दिखाया. तब पता चला कि, इस महिला मरीज के मस्तिष्क में बाये हिस्से की ओर एक बडा ट्यूमर बन गया है. साथ ही इस महिला मरीज को डायबिटीज की भी शिकायत थी. ऐसे में इस मरीज का ऑपरेशन करना काफी खतरनाक साबित हो सकता था. लेकिन डॉ. अभिजीत बेले ने अपने वैद्यकीय ज्ञान व कौशल के आधार पर इस महिला मरीज के मस्तिष्क की जटील शल्यक्रिया को बडे ही सफलतापूर्वक अंजाम दिया और ब्रेन ट्यूमर को बाहर निकाला.
इस महिला मरीज की 4 विवाहित बेटियों दिपाली, रश्मी, वर्षा व विद्या तथा दामादों द्बारा दी गई सहमति और खुद पर जताये गये विश्वास के चलते डॉ. अभिजीत बेले ने इस महिला मरीज को अस्पताल में भर्ती करते हुए पहले दो दिन उसकी ब्लड शुगर को नियंत्रण में लाया और फिर ब्रेन ट्यूमर की सफलतापूर्वक शल्यक्रिया की. इस शल्यक्रिया में डॉ. स्वप्निल कोथलकर, एनेस्थेसिष्ट डॉ. रोहित हाथगावकर, फिजिशियन डॉ. अनिकेत वडाल, कीडनी विशेषता डॉ. प्रणित कापले, इन्टेसिवीस्ट डॉ. श्याम गिरी तथा सिस्टर वैष्णवी व सिस्टर कल्याणी की टीम ने हिस्सा लिया. शल्यक्रिया के बाद उक्त महिला मरीज अब बिल्कुल ठीक व सामान्य है. जिसके चलते उसके परिजनों ने डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
बता दें कि, जनकल्याण सेवा संस्था द्बारा संचालित एवं नंदा मार्केट स्थित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व भाराणी आईसीयू में सभी तरह के इलाज व शल्यक्रियाएं निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद कम दरों पर किये जाते है. यहां पर इको, इइजी, गैस्ट्रोस्कोपी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, पैथॉलॉजी टेस्ट, डायलिसिस, युरोसर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कोलॉनोस्कॉपी जैसे विभिन्न उपचार सुविधा उपलब्ध है.