अमरावतीमुख्य समाचार

ढ़ाई माह में लम्पी से 752 मवेशियों की मौत, 16214 बाधित

पशुसंवर्धन विभाग द्वारा जारी है टीकाकरण अभियान

अमरावती/दि.19- वर्तमान स्थिति में मवेशियों पर लम्पी रोग का प्रकोप संपूर्ण राज्य में जारी है. 1 अगस्त से 17 अक्टूबर तक अमरावती जिले में 16 हजार 214 मवेशी बाधित हुए है. जबकि 752 मवेशियों की ब तक मृत्यु हुई है.
पालतू मवेशियों की लम्पी रोग से हो रही मृत्यु के कारण पशुपालकों में चिंता व्याप्त है. लम्पी अब तक मृत 752 में से 175 मवेशियों के लिए करीबन 45 लाख 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई है. जिले में 17 अक्टूबर तक लम्पी रोग की चपेट में आए 16 हजार 214 में से 11 हजार 67 मवेशी ठिक हो गए है. जबकि 4 हजार 395 बाधित मवेशी क्वारेंटाइन है. उन पर पशुसंवर्धन विभाग की तरफ से उपचार जारी है. जिलेभर में गोवंश 4 लाख 64 हजार 873 है. इनमें से 4 लाख 4 हजार 228 पशुधन का टीकाकरण पूर्ण होने की जानकारी जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके ने दी है.

लम्पी रोग नियंत्रण में
लम्पी रोग को बढ़ते देख संपूर्ण जिले में जिला प्रशासन द्वारा तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. बाधित मवेशियों अब नियंत्रण में है. लम्पी संसर्ग और न बढ़े इसके लिए पशुसंवर्धन विभाग द्वारा उपाययोजना की गई है.
डॉ. संजय कावरे, उपायुक्त, पशुसंवर्धन विभाग

जिले में वर्तमान स्थिति
कुल गोवंश की संख्या-4,64,873
मृत मवेशियों की संख्या-751
अनुदान सहायता निधि मंजूर हुए मामले-175
कुल बाधित मवेशी- 16214
रोगमुक्त हुए मवेशी-11067
औषधोपचार जारी मवेशियों की संख्या-4395
कुल टीकाकरण-4,04,228

 

 

Related Articles

Back to top button