अमरावती/दि.9 – आगामी 21 दिसंबर को तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के चुनाव होने है. जिसके लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथी मंगलवार 7 दिसंबर थी. पश्चात कल बुधवार 8 दिसंबर को प्राप्त नामांकनों की जांच-पडताल करते हुए वैध नामांकन पत्रों की सूची घोषित की गई. जिसके मुताबिक तिवसा नगर पंचायत में 76 व भातकुली नगर पंचायत में 67 नामांकन वैध पाये गये. वहीं जांच-पडताल की प्रक्रिया में 9 नामांकन तकनीकी खामियों व त्रृटियों के चलते खारीज किये गये.
बता दें कि, आगामी 21 दिसंबर को होनेवाले तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के चुनाव हेतु विगत 1 दिसंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई और 7 दिसंबर की अंतीम तिथी तक भातकुली नगर पंचायत में 72 व तिवसा नगर पंचायत में 80 प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त हुए थे. पश्चात गत रोज सभी नामांकन पत्रों की जांच-पडताल की गई. जिसके बाद भातकुली में 5 व तिवसा में 4 नामांकन पत्र खारीज किये गये और अब क्रमश: 67 व 76 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. वहीं आगामी 13 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकते है. जिसके बाद 14 दिसंबर को दोनों नगर पंचायत क्षेत्रोें में चुनाव को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी.